टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसने को ताबड़तोड़ कार्रवाई जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों पर SIA की छापेमारी
टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसने को ताबड़तोड़ कार्रवाई जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों पर SIA की छापेमारी
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस की जांच एजेंसी स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की पुंछ में छापेमारी जारी है. एजेंसी ने 2 सप्ताह पहले भी जम्मू में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसियां एनआईए और एसआईए इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
हाइलाइट्सआतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगा है प्रतिबंधहवाला के जरिए पैसा लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कुछ लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाईSIA ने कुछ दिन पहले रेड की थी और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे
जम्मू. देश में टेरर फंडिंग (Terror Funding) पर शिकंजा कसने के लिए जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. इसी क्रम में पीएफआई (PFI) और उसके सहयोगी 8 संगठनों पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं टेरर फंडिंग जैसी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी पुंछ जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते प्रतिबंधित किए गए जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) के कुछ लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इन लोगों पर हवाला के जरिए पैसा लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है.
जम्मू कश्मीर पुलिस की जांच एजेंसी स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की पुंछ (Poonch) में छापेमारी जारी है. स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने गत 2 सप्ताह पहले भी जम्मू में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसियां एनआईए और एसआईए (SIA) इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. और कई लोगों को इसमें गिरफ्तार भी किया गया है. खासकर कश्मीर समेत जिला डोडा जिला किश्तवार ,राजौरी में कई लोगों के घरों पर छापेमारी की जा चुकी है.
जम्मू के सुजवा और बठिंडी इलाके में भी कई लोगों के घरों पर एसआईए ने कुछ दिन पहले रेड की थी और दस्तावेज बरामद किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu kashmir news, NIA, PFI, Terror FundingFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 09:35 IST