तेलंगाना: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए प्रशांत किशोर कभी AAP की कोर टीम का थे हिस्सा
तेलंगाना: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए प्रशांत किशोर कभी AAP की कोर टीम का थे हिस्सा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 60वें दिन तेलंगाना में रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने भी भागीदारी की.
हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 60वें दिन तेलंगाना में रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने भी भागीदारी की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के लिए मुहिम चला रहे संगठन मडिगा आरक्षण पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी रविवार सुबह मेडक जिले के अल्लादुर्ग से फिर से शुरू हुई इस पदयात्रा में शामिल हुए.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 60वां दिन है और हर सुबह की तरह यात्रा मैसूर के सेवा दल के ‘प्यारी जन’ के साथ राष्ट्र गीत, ध्वज गीत और राष्ट्रगान के गायन से शुरू हुई. आज हम मेडक से कामारेड्डी जिले की ओर बढ़ रहे हैं.’’ शनिवार को मेडक जिले के पेद्दापुर गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि देश में 2014 से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. Eminent lawyer and activist, Prashant Bhushan lends his support to #BharatJodoYatra.@pbhushan1 pic.twitter.com/VNSU8Ep2nr
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 6, 2022
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: गोपालगंज सीट पर 2000 से भी कम वोटों से हारी RJD, AIMIM को मिले 12 हजार वोट
भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था. सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना में पदयात्रा का समापन सोमवार को होगा. राहुल कामारेड्डी जिले में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Prashant bhushan, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 16:47 IST