PHOTOS: तेलंगाना के उज्जैनी महाकाली देवस्थानम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की पूजा

हैदराबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद पहुंचे और यहां उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. शाह शाम को यहां से करीब 85 किलोमीटर दूर मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस विधायक के. राजगोपा रेड्डी के इस्तीफे के बाद मुनुगोड़े में उपचुनाव होना है. पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के पोते एवं अभिनेता जूनियर एनटीआर का भी शाह से मिलने का कार्यक्रम है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक का एजेंडा क्या है.

PHOTOS: तेलंगाना के उज्जैनी महाकाली देवस्थानम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की पूजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की. पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के पोते एवं अभिनेता जूनियर एनटीआर का भी शाह से मिलने का कार्यक्रम है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक का एजेंडा क्या है. राज्य के विभाजन से पहले 2009 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में जूनियर एनटीआर ने तेलुगू देशम पार्टी के लिए प्रचार किया था. (PHOTO-ANI) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शाह सिकंदराबाद में भाजपा कार्यकर्ता एन सत्यनारायण के आवास पर गए. (PHOTO-ANI) केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार भी थे. (PHOTO-ANI) बता दें कि कांग्रेस विधायक के. राजगोपा रेड्डी के इस्तीफे के बाद मुनुगोड़े में उपचुनाव होना है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक और बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह आज रात करीब नौ बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. (PHOTO-ANI) केंद्रीय मंत्री अमित शाह का ये दौरा उपचुनाव के लिए अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस उपचुनाव के जरिये भाजपा अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है. (PHOTO-ANI) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, TelanganaFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 19:16 IST