आज दिल्ली-मुंबई तक जश्न ही जश्न हमवतन लौट आए हमारे चैंपियन PM से मिलेंगे
Team India Arrival Live: भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है. आज टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुलाकात करेंगे. साथ ही सभी चैंपियन टी20 नाश्ते पर पीएम मोदी से मिलने के लिए आईटीसी मौर्य पहुंच चुके हैं.
