तमिलनाडु: केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की उठी मांग
तमिलनाडु: केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की उठी मांग
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने के लिए कदम उठाने और संस्कृत की तरह इसके विकास के वास्ते धन आवंटित करने की रविवार को अपील की.
हाइलाइट्सपोनमुडी ने केंद्रीय विद्यालयों में तमिल को अनिवार्य भाषा बनाने की मांग की.पोनमुडी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में तमिल प्रोफेसरों के खाली पदों को भरने की अपील की. पोनमुडी ने कहा कि राज्य सरकार अब तमिल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने में लगी हुई है.
चेन्नई. तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने के लिए कदम उठाने और संस्कृत की तरह इसके विकास के वास्ते धन आवंटित करने की रविवार को अपील की. शाह ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से तमिल में तकनीकी शिक्षा देने का अनुरोध किया था, जिसकी पृष्ठभूमि में यह अपील सामने आई है. पोनमुडी ने यहां एक बयान में कहा कि ‘मैं उनसे (केंद्रीय गृह मंत्री) आग्रह करता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों में तमिल को अनिवार्य भाषा बनाया जाए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में तमिल प्रोफेसरों के पदों को भी भरा जाए. जो कई साल से खाली पड़े हैं.’
तमिल में तकनीकी शिक्षा देने के शाह के अनुरोध पर पोनमुडी ने कहा कि इस तरह की पहल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने 12 साल पहले ही राज्य में लागू कर दी थी. मंत्री ने कहा कि ‘दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने द्रमुक शासन के दौरान 2010 में इसे पहले ही लागू कर दिया था. तमिलनाडु अन्ना विश्वविद्यालय में तमिल में सिविल और मेकैनिकल पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया.’ उन्होंने कहा कि तमिल में इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रयास जारी हैं.
पुडुचेरी: तमिल भाषा में MBBS कोर्स के साथ शुरू होगा मेडिकल कॉलेज, सरकार तैयार कर रही प्रस्ताव
मेडिकल की पढ़ाई के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार अब तमिल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने में लगी हुई है और इस संबंध में तीन प्रोफेसरों की एक समिति बनाई गई है. पोनमुडी ने कहा कि ‘मैं केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने के लिए कदम उठाने और संस्कृत की तरह इसके विकास के लिए धन आवंटित करने का अनुरोध करता हूं.’ गौरतलब है कि अमित शाह ने यहां सीमेंट कंपनी ‘द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड’ के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से मेडिकल और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई तमिल भाषा में शुरू करने का अनुरोध किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Tamil nadu, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 07:25 IST