तमिलनाडुः पुडुचेरी और कराईकल में आज बंद रहेंगे स्कूल भारी बारिश का अलर्ट शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश

मौसम विभाग ने एक बार फिर 3 नवंबर को पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की इस घोषणा के बाद पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

तमिलनाडुः पुडुचेरी और कराईकल में आज बंद रहेंगे स्कूल भारी बारिश का अलर्ट शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश
हाइलाइट्सतमिलनाडु में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव हो गया है.आईएमडी के अलर्ट के बाद पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.भारी बारिश के चलते शहर में पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्रोत पुझल और चेम्बरमबाक्कम बांधों से पानी छोड़ना पड़ा है नई दिल्ली. देश के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक तरफ जहां दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं तो वहीं उत्तर भारत में मौसम शुष्क है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर 3 नवंबर को पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की इस घोषणा के बाद पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 नवंबर को पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की घोषणा की है. इसी को ध्यान में रखते हुए कराईकल और पुडुचेरी में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. बता दें कि तमिलनाडु में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश की राजधानी चेन्नई में लगातार बारिश के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव की समस्या शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक लगातार तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद जलाशयों तके जलस्तर तेजी से बढ़ा है जिसकी वजह से शहर में पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्रोत पुझल और चेम्बरमबाक्कम बांधों से पानी छोड़ना पड़ा है. बुधवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. राज्य में बुधवार को बारिश कम हुई है, इसके बावजूद पेराम्बूर, पुलियनटोप, पंथियन लेन, वडापलानी और सालीग्रामम सहित कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इझिलागम स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र का दौरा करने के बाद उम्मीद जताई कि चेन्नई जल्द ही जल जमाव मुक्त होगा. चेन्नई के टी नगर जैसे इलाकों में भारी बारिश के बावजूद जल जमाव की स्थिति नहीं है जबकि अन्य हिस्सों में जल जमाव है. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: IMD alert, TamilnaduFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 01:46 IST