शौक-शौक में हुई यह गलती झेल रहे हैं हर भर्ती में रिजेक्शन हुनर नहीं आया काम
शौक-शौक में हुई यह गलती झेल रहे हैं हर भर्ती में रिजेक्शन हुनर नहीं आया काम
Armed Forces Recruitment: कहीं आपके टैटो का शौक आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा रोड़ा न बन जाएं. भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस में टैटू को लेकर क्या हैं नियम, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Jai Jawan Story Series: यदि आप भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो शौक भी जरा संभाल कर कीजिएगा. कहीं ऐसा न हो आपका यह शौक आपके सपनों पर भारी पड़ जाए और हुनर होने के बावजूद आप आर्म्ड सर्विसेज में भर्ती की दौड़ से बाहर हो जाएं. जी हां, बीते समय में हजारों की संख्या में ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसमें हुनर और क्षमता होने के बावजूद नौजवानों सिर्फ अपने शौक के चलते सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती की दौड़ से बाहर होना पड़ा है.
इन्हीं शौक में एक टैटू भी है. यदि आप आर्म्ड सर्विसेज में भर्ती होने की चाहत रखते हैं और अपने शरीर में कोई टैटू गुदवाने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए. भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस में टैटू को लेकर बेहद सख्त नियम हैं. इन आर्म्ड फोर्सेस में एक खास वर्ग और शरीर के चुनिंदा हिस्सों पर ही टैटू गुदवाने की इजाजत हैं. इजाजत वाली जगहों पर कुछ खास तरह के ही टैटू गुदवाए जा सकते हैं. साथ ही, इन टैटू के बारे में आवेदन के समय संबंधित आर्म्ड फोर्स के भर्ती बोर्ड को जानकारी देना अनिवार्य है.
शरीर के सिर्फ इन हिस्सों में गुदवा सकते हैं टैटू
भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल सेना, वायु सेना और नेवी के अलावा पैरामिलिर्टी एवं पुलिस भर्ती की नियमावली के अनुसार, कोई भी अभ्यर्थी सिर्फ धार्मिक चिन्ह और अपने नाम से जुड़े टैटू ही गुदवा सकते हैं. ये टैटू हथेली के बाहरी हिस्से में हो सकते हैं. इसके अलावा, हाथ के अंदरूनी हिस्से में कोहनी से नीचे और हथेली के ऊपर के हिस्से में भी टैटू गुदवाने की इजाजत है. हालांकि, नियमावली में यह स्पष्ट नहीं है कि इन टैटू का साइज कितना होना चाहिए. इन दोनों हिस्सों के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू गुदवाने की इजाजत नहीं है. यह भी पढ़ें: इस भर्ती परीक्षा में क्या हुआ ऐसा, 30% नौजवानों पर लटकी रिजेक्शन की तलवार, 20 प्वाइंट में समझें पूरा मामला… भर्ती परीक्षा के दौरान इन 20 वजहों के चलते पुलिस या सेना में भर्ती का सपना देख रहे नौजवानों को निराशा का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी कर रहे हैं पुलिस या सेना में भर्ती की तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
ये रख सकते है शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू
आर्म्ड फोर्सेस की नियमावली में कुछ कैटेगरी ऐसी भी है, जिनके अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट को शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू गुदवाने या उनको रखने की इजाजत है. नियमावली के अनुसार, भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध की गई अनुसूचित जाति और अनसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट अपने शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू गुदवा सकते हैं. इसके अलावा, सरकार द्वारा घोषित किए गए आदिवासी समुदायों और आदिवासी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट भी अपने शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू रख सकते हैं. हालांकि, इन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट के लिए यह स्पष्ट किया गया है कि उनके टैटू उनके रीति रिवाज और परंपराओं से जुड़े होने चाहिए. आदिवासी समुदाय और आदिवासी क्षेत्रों संबंधित उम्मीदवारों को टैटू पॉलिसी से रियायत पाने के लिए भर्ती बोर्ड के सामने संबंधित प्रमाण पत्र पेश करने होंगे. यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती में यह ‘शॉर्टकट’ बन रहा मौत की वजह! जानिए झारखंड में 12 नौजवान जिंदगी की रेस क्यों हार गए… झारखंड पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान नौजवानों की मौत से जुड़े सवालों का जवाब खोजने के दौरान एक ऐसा सच सामने आया है, जो वाकई में सभी को डराने वाला है. क्या है यह सच… जानने के लिए क्लिक करें.
किसी को भी नहीं है इस तरह के टैटू रखने की इजाजत
आर्म्ड फोर्सेस में किसी भी व्यक्ति को हथेली के अंदरूनी हिस्से में किसी भी तरह के टैटू को रखने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा, शरीर के जिन हिस्सों में टैटू रखने की इजाजत दी भी गई है, वहां पर किसी भी तरह का आपत्तिकजनक, अश्लील, लिंगभेद, नस्लवादी, आशालीन टैटू रखने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा, नस्ल, जाति, धर्म और क्षेत्र के अपमान के मकसद से बनवाए गए टैटू को भी आर्म्ड फोर्सेस में प्रतिबंधित रखा गया है. नियमावली में यह स्पष्ट है कि इजाजत वाली जगहों पर बने टैटू सैन्य अनुशासन और अच्छे क्रम में होने चाहिए. ऐसे नहीं होने पर कैंडिडेट को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.
बेहतर होगा टैटू के शौक से आपका परहेज
सीआईएसएफ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल रहे हेमेंद्र सिंह के अनुसार, सुरक्षाबलों में टैटू को लेकर बेहद सख्त पॉलिसी है. कोई भी नौजवान कितना भी होनहार हो, यदि उसके शरीर के प्रतिबंधित हिस्से में टैटू पाया जाता है, तो उसे उसी वक्त भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है. लिहाजा, नौजवानों को सलाह है कि वह यदि सैन्य बलों में अपना भविष्य देख रहे हैं, तो बेहतर होगा कि टैटू के शौक से परहेज ही करें.
Tags: Army Bharti, CISF, Govt Jobs, Indian army, Jai Jawan, Jobs, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed