कभी खत्म हो गई थी खेलने की उम्मीदआज भीम की गदा की तरह ट्रॉफी लेकर आया चैंपियन
Rishabh Pant News: टी20 वर्ल्ड कप में झंडा गाड़ने के बाद टीम इंडिया टी20 ट्रॉफी के साथ वतन वापस आ गई. टीम इंडिया के स्वागत में आज दिल्ली से लेकर मुंबई तक जश्न ही जश्न है. टीम इंडिया अभी दिल्ली में है. कुछ देर बाद टीम की पीएम मोदी संग मुलाकात होगी. इस बीच ऋषभ पंत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पंत कभी कहां भूल पाएंगे वो दिन
ऋषभ पंत का यह पल इसलिए भी खास है, क्योंकि कुछ समय पहले तक यह भी तय नहीं था कि वह कभी क्रिकेट खेल पाएंगे. 30 दिसंबर की तारीख को ऋषभ पंत कभी नहीं भूल पाएंगे. यही वह काला दिन था, जब ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. पंत का एक्सीडेंट तब हुआ, जब वह दिल्ली से अपने परिवार के पास रूड़की जा रहे थे. एक्सीडेंट भी ऐसा कि लगा जैसे सब खत्म हो गया. हड्डी खिसक गई, नस क्षतिग्रस्त हो गई और लिगामेंट फट गया. करीब 15 महीने लग गए उन्हें एक्सीडेंट से उबरने में. डॉक्टरों के बताए समय से पहले ही वह ठीक हो गए. इसके पीछे उनकी मेहनत और जज्बा ही था. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की ठान ली थी. और जब वापसी की तो सीधे वर्ल्ड कप जीतकर ही माने.
टीम इंडिया में पंत का बड़ा योगदान
दरअसल, भारत की जीत में ऋषभ पंत का भी बड़ा योगदान रहा है. अमेरिका की धीमी पिचों पर जब भारतीय बल्लेबाज फेल हो रहे थे, तब पंत ही थे जो डटे रहे. उनकी कई छोटी-छोटी और अहम पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने अपना विजय अभियान कायम रखा था. अंत में आखिरकार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप अपने नाम कर ली. बता दें कि टीम इंडिया क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 13 साल बाद विश्व विजेता बनी है. टीम इंडिया की वापसी पर आज शाम मुंबई में विक्ट्री परेड होगी. भारतीय टीम इससे पहले सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी.
Tags: Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india