टी20 वर्ल्ड कप में क्या गेंदबाजी करेंगे रोहित दमदार है रिकॉर्ड देखें VIDEO
India T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय क्रिकेट टीम की कोई एक कमजोरी मानी जा रही है तो वह यह कि इसके टॉप-4 बैटर्स में से कोई भी बॉलिंग नहीं करता है.
रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 37.2 ओवर फेंके हैं और 2 विकेट लिए हैं. टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने भारत के लिए 11.2 ओवर की गेंदबाजी की है और 2 विकेट झटके हैं. यही कारण है कि रोहित के प्रशंसक उनसे गेंदबाजी की उम्मीद करते हैं. हालांकि, इसकी संभावना कम ही है. रोहित शर्मा कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्होंने कंधे में चोट के कारण गेंदबाजी बंद की थी. वे नहीं चाहते कि गेंदबाजी करने से उनकी चोट उभर आए.
. Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Team indiaFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 06:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंNote - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed