जेईई NEET को किया क्रैक IIT मेडिकल कॉलेज छोड़कर यहां लिया एडमिशन

IIT से इंजीनियरिंग करने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड जैसे कठिन परीक्षा को पास करना होता है. लेकिन एक लड़के ने जेईई मेन, एडवांस्ड के अलावा NEET की भी परीक्षा को पास कर लिया है. लेकिन इस वजह से वह आईआईटी या मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया.

जेईई NEET को किया क्रैक IIT मेडिकल कॉलेज छोड़कर यहां लिया एडमिशन
12वीं पास करने के बाद अधिकांश युवाओं का सपना IIT से इंजीनियरिंग करने का होता है. लेकिन इसमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो लीक से हटकर अपना रास्ता अलग ही अख्तियार करते हैं. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड दोनों ही परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. जेईई मेन में उन्होंने 99.875 पर्सेंटाइल स्कोर किया और जेईई एडवांस में उन्होंने 1,422 की ऑल इंडिया रैंक हासिल की. इस रैंक के जरिए देश के किसी भी आईआईटी में आसानी से एडमिशन पास सकते हैं. लेकिन उस लड़के ने एडमिशन नहीं लिया. हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं, उनका नाम धृतिष्मन दत्ता है. जेईई ही नहीं नीट परीक्षा को भी किया पास  धृतिष्मन जेईई ही नहीं नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भी उन्होंने 720 में से 625 अंक हासिल किए हैं. इस मार्क्स के जरिए एमबीबीएस करने के लिए किसी भी निजी मेडिकल स्कूल में दाखिला पास सकते हैं, भले ही वह सरकारी न हो. हालांकि, धृतिष्मन (Dhritishman Dutta) ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री या मेडिकल स्कूल से एमबीबीएस करने के बजाय देश के टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट आईआईएससी बेंगलुरु में दाखिला लेने का फैसला किया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2024 देने के बाद धृतिष्मन दत्ता ने ऑल इंडिया लेवल पर चौथा स्थान प्राप्त किया. इस टॉप इंस्टीट्यूट से करेगा पढ़ाई हम आपको बता दें कि IISER, IISc बैंगलोर और IIT मद्रास सहित देश के सात रिसर्च संस्थानों में रिसर्च डिग्री प्रोग्रामों में एडमिशन IISER IAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संभव हो पाता है. इस परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय बीएस डिग्री प्रोग्राम और पांच वर्षीय बीएस एमएस डुअल डिग्री प्रोग्राम दोनों में प्रवेश मिलता है. IISc बेंगलुरु कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर है और सरकार की NIRF रैंकिंग के अनुसार देश का टॉप टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी किया कमाल धृतिष्मन (Dhritishman Dutta) असम बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में संभावित अंकों में से 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जिससे वह राज्य में नौवें स्थान पर रहा है. वह संस्थान में अपना पहला वर्ष और अधिक विकल्पों की तलाश में बिताना चाहता है. इसके बाद, वह अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेगा. दत्ता ने इस प्रयास के साथ पहली बार IAT की परीक्षा दी. इसके अलावा, उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG), JEE मेन 2024 और JEE एडवांस्ड में हिस्सा लिया. उन्हें 1,422 की JEE एडवांस्ड रैंक के साथ IIT रुड़की, IIT कानपुर या IIT खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभागों में दाखिला मिल सकता था. उम्मीदवार NEET UG स्कोर के आधार पर राज्य कोटा सीट के लिए योग्य है. दत्ता ने JEE मेन को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं के बाद से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि, रिसर्च और IISER एप्टीट्यूड टेस्ट में मेरी रुचि ने मेरी तैयारी को ज्यादातर IAT की ओर मोड़ दिया. उन्होंने एक प्राइवेट संस्थान से PCMB की कोचिंग ली. मेरे स्कूल के शिक्षकों ने IAT 2024 परीक्षा की तैयारी में मुझे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की. ये भी पढ़ें… नीट यूजी का रिजल्ट दोबारा हुआ जारी, इस Direct Link के जरिए करें चेक एग्जाम सेंटर नहीं, सिटी बदलने का था ऑप्शन, NEET विवाद पर NTA का SC में क्या-क्या हो सकता है जबाव Tags: Iit, JEE Advance, Jee main, NEET, Success StoryFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed