एक वो थे जो ट्रॉफी पर रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया ऑस्ट्रेलिया पर बरसे लोग

Rohit Sharma Viral Video: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर तेजी से उनका वीडियो शेयर किया जा रहा है. लोग इस बहाने ऑस्ट्रेलिया को ताना मार रहे हैं.

एक वो थे जो ट्रॉफी पर रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया ऑस्ट्रेलिया पर बरसे लोग
भारत टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही जज्बात छलक पड़े. कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बारबडोस की मिट्टी उठाकर चूम ली. फिर मैदान में भारत का झंडा गाड़ दिया. रोहित शर्मा का मिट्टी चखने वाला वीडियो (Rohit Sharma Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह पिच पर बैठते हैं, मिट्टी का टुकड़ा उठाते हैं और उसे चख लेते हैं. रोहित के इस वीडियो को शेयर करते हुए तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बहाने कुछ महीने पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम निशाने पर है. क्या लिख रहे हैं लोग? भाजपा नेता सुनील देवधर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर करता हुआ तंज कसा,  ‘एक वो हैं जो जीत की ट्रॉफी पर भी पैर रख रहे थे, और एक अपना रोहित है… जिस मैदान पर तिरंगा फहराया, उस मैदान की मिट्टी चूम ली… चौधरी नरेंद्र प्रताप नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘सब संस्कार का फर्क है…’ एक वो थे जो जीत की ट्रॉफी पर भी पैर रख रहे थे, और एक अपना रोहित है, जिस मैदान पर तिरंगा फहराया उस मैदान की मिट्टी भी चूम ली… Proud Of You Team India #T20WorldCupFinal #RohitSharma pic.twitter.com/Wyglkp9OO9 — Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) June 30, 2024

विमल नाम के एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ‘रोहित शर्मा माटी का मोल जानते हैं…यह जीत खून-पसीने से मिली है. इसलिये माटी को चूमना तो बनता है…’

Mitchell Marsh defends picture of resting feet on World Cup trophy, says he would do it again - The Hindu

ऑस्ट्रेलिया पर क्यों तंज?
दरअसल, रोहित शर्मा के इस वीडियो के बहाने लोगों को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल मार्श याद आ गए. वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें मार्श वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आए थे. इस फोटो की एक वर्ग ने खूब आलोचना की थी.

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli