स्वाति पर हमले की वजह आई सामने अरविंद के आदेश की नाफरमानी से बिगड़ा माहौल

13 मई की सुबह यह खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने सीएम आवास पर AAP आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की है. तब से यह सवाल हवा में तैर रहा है कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के पीछे क्या कारण था?

स्वाति पर हमले की वजह आई सामने अरविंद के आदेश की नाफरमानी से बिगड़ा माहौल
नई दिल्ली. 13 मई की सुबह यह खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने सीएम आवास पर AAP आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की है. तब से यह सवाल हवा में तैर रहा है कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के पीछे क्या कारण था? कहानी और भी जटिल लग रही है. क्योंकि बिभव कुमार केजरीवाल के एनजीओ के दिनों से ही उनके करीबी सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं. जबकि मालीवाल का उस सेटअप में लंबे समय तक अपना एक बड़ा कद था. जो शुरुआती जानकारी सामने आई है, उससे मामला कुछ और ही जान पड़ता है. मालीवाल की एफआईआर में रोंगटे खड़े कर देने वाली बातें हैं कि कैसे बिभव कुमार ने उनकी छाती, कमर और पेट पर हमला किया. विश्वसनीय सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मालीवाल के आप के राज्यसभा सांसद के रूप में पद छोड़ने के लिए पहले से तैयार त्याग पत्र पर दस्तखत करने से इनकार करने के कारण केजरीवाल के करीबी सहयोगी ने उन पर हमला किया. सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व, मालीवाल की सीट को एक वरिष्ठ वकील को देने का इच्छुक है, जो अदालतों में केजरीवाल का मुकदमा देख रहे हैं. इस साल जनवरी में ही मालीवाल को दिल्ली से आप के राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. इनका कार्यकाल 2030 में समाप्त होगा. राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उप-चुनाव (अगर ऐसी स्थिति बनी तो) के लिए आप जिसे भी टिकट देगी, उसका जीतना लगभग तय है. जब केजरीवाल को (आबकारी नीति मामले में) गिरफ्तार किया गया, तो मालीवाल विदेश में थीं. पार्टी के अन्य नेता जब इस मामले पर बयान जारी कर रहे थे, तो वह अनुपस्थित थीं. सूत्रों ने कहा कि उन्हें दिल्ली लौटने और लोकसभा चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए कहा गया. लेकिन उनके वापस आने पर उन्हें कोई बड़ा काम नहीं दिया गया. क्यों हो गई कांग्रेस चुप…? स्वाति मालीवाल विवाद के बाद, क्या अरविंद केजरीवाल का ‘हाथ’ छोड़ रहा है साथ कथित शराब घोटाले में केजरीवाल के जेल जाने के बाद से आप में कुछ बदलाव आ गया है. हालांकि केजरीवाल निर्विवाद रूप से ‘बॉस’ बने हुए हैं और आप में उनकी बात अंतिम है. कुछ नए सत्ता केंद्र, चाहे वे किसी भी क्षमता के हों, अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उनको मालीवाल से काफी शिकायतें हैं. सूत्रों ने बताया कि मालीवाल इन मुद्दों और कुछ अन्य चीजों पर केजरीवाल के साथ चर्चा करना चाहती थीं. इसलिए वह 13 मई की सुबह सीएम के आधिकारिक आवास पर गईं. सूत्रों ने यह भी कहा कि जब मालीवाल से राज्यसभा के सभापति को संबोधित त्याग पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पूछा, ‘वही क्यों. राज्यसभा में पार्टी के नौ अन्य लोग हैं, तो कोई और क्यों नहीं?’ Tags: AAP, Arvind kejriwal, Delhi news, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 23:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed