मनीष सिसोदिया के लिए इतना स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल पर बोला हमला
मनीष सिसोदिया के लिए इतना स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल पर बोला हमला
AAP vs Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. अब उन्होंने आप ने सीनियर नेता मनीष सिसोदिया का नाम लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उधर बिभव कुमार के मामले पर आप के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.
नई दिल्ली. स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. सीएम आवास पर 13 मई को उनके साथ कथित रूप से हुई मारपीट में मामले में कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. वहीं सीएम केजरीवाल ने इस पूरे मामले को भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार देते हुए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का आज घेराव करने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद स्वाति मालीवाल ने AAP ने सीनियर नेता मनीष सिसोदिया का नाम लेकर सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है.
स्वाति मालीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए, जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता… वह यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!’
AAP पर हमलावर मालीवाल
मालीवाल का दावा है कि सीएम आवास पर 13 मई को हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है और एडिटेड वीडियो जारी किए जा रहे हैं. मालीवाल ने आरोप लगाया, ‘पहले बिभव ने मुझे बेरहमी से पीटा. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और लात मारी. जब मैंने खुद को छुड़ाया और 112 नंबर पर फोन किया तो वह बाहर गए, सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.’
यह भी पढ़ें- ‘बिभव कुमार ने फॉर्मेट कर दिया फोन, CCTV डेटा भी डिलीट…’ कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दी 5 दिन की कस्टडी
मालीवाल ने शनिवार देर पात एक्स पर किए एक पोस्ट में दावा किया, ‘वीडियो का वह लंबा हिस्सा एडिट कर दिया गया है और सिर्फ 50 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया.’ उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘अब फोन ‘फॉर्मेट’ हो गया और पूरा वीडियो डिलीट हो गया? सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दी गई है. साज़िश की भी हद्द है!’
ITO मेट्रो स्टेशन, DDU मार्ग बंद
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध मार्च की अपील के बाद पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने वाले डीडीयू मार्ग और साथ ही आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दी है.
यह भी पढ़ें- ममता पर कांग्रेस में तकरार! खड़गे ने खींच दी लकीर, क्या बाहर चले जाएंगे अधीर?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है, ‘दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद किया जा सकता है.’
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed