संसद में ऐसा क्या हुआ कि अचानक सुर्खियों में आया बांसुरी स्वराज का शपथ लेना
Bansuri Swaraj News: बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को 78,370 वोटो के अंतर से मात दी थी.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. उन्होंने हिंदी में शपथ ली. अभिनेत्री और भाजपा नेता के तौर पर पहचान रखने वाली कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया था.
इसके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे. सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई.
प्रधानमंत्री के बाद कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश का नाम पुकारा गया, लेकिन वह सदन में मौजूद नहीं थे. इसके बाद टीआर बालू का नाम प्रोटेम स्पीकर ने पुकारा, लेकिन वह भी सदन में मौजूद नहीं थे. फिर राधा मोहन सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली.
राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली.
(इनपुट एजेंसी से भी)
Tags: BJP, Sushma Swaraj