11 साल से भूखा है स्वागत है महाराज सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी को देखकर खुशी से झूम उठे फैंस

Suryakumar Yadav T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 विश्व कप के 5 मैचों में 225 रन जोड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्यकुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 23 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. उनकी तूफानी बैटिंग को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे.

11 साल से भूखा है स्वागत है महाराज सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी को देखकर खुशी से झूम उठे फैंस
हाइलाइट्ससूर्यकुमार यादव का बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है सूर्यकुमार इस टी20 विश्व कप में 5 मैचों में 226 रन बना चुके हैं भारतीय बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर खेली 61 रन तूफानी पारी नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इनदिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. सूर्यकुमार मौजूदा टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में बल्ले से ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. सूर्यकुमार की धुआंधार बैटिंग को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. भारत ने इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में एंट्री मारी. भारत ने सूर्यकुमार की 25 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 61 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 186 रन बनाए. ओपनर केएल राहुल ने भी 35 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 51 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार ने हार्दिक पंड्या (18 गेंद में 18 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 5.5 ओवर में 65 रन जोड़े जिससे भारत आखिरी ओवर में पांच ओवर में 79 रन जुटाने में सफल रहा. यह भी पढ़ें:Bhuvneshwar Kumar News: भुवनेश्वर कुमार ने मेलबर्न में मचाया गदर… जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त ND vs ZIM: सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; बोले- मैं कुछ भी अलग नहीं कर रहा, सिर्फ टीम की… सूर्यकुमार की बेजोड़ बैटिंग को देखकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘ 11 साल से भूखा है. नए बादशाह का हर शॉट सेलेक्टर्स से उसके खराब किए गए साल का चुन-चुन कर लिया गया बदला है. स्वागत है महाराज.’ दूसरे यूजर ने लिखा, #SKY ई गोला का नहीं है! #SuryakumarYadav हर शॉट ऐसा कि गेंदबाज को समझ में न आए कि गेंद कहां डालूं.’ सूर्यकुमार 5 मैचों में 225 रन बना चुके हैं सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 विश्व कप के 5 मैचों में 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकल चुके हैं. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली 246 रन के साथ पहले जबकि नीदरलैंड्स के मैक्स ओ डाउड 242 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. #SKY ई गोला का नहीं है!#SuryakumarYadav हर शॉट ऐसा कि गेंदबाज को समझ में न आए कि गेंद कहां डालूं। pic.twitter.com/P3VAXAVrHG — Ishita (@ishita0002) November 6, 2022 भारत ने 5 मैच में 8 अंक जुटाए भारत ने 5 मैच में चार जीत से 8 अंक जुटाए जबकि दूसरे स्थान पर रहे पाकिस्तान ने इतने ही मैच में छह अंक हासिल किए. भारत अब गुरुवार 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इससे एक दिन पहले सिडनी में खेला जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: India vs Zimbabwe, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team indiaFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 18:45 IST