महाराष्ट्र की राजनीति की खूबसूरत तस्वीर अजित दाद के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र में शरद पवार परिवार की राजनीति समझ से परे है. रिश्ते में भाई-बहन सुप्रिया सुले और अजित पवार वैसे तो मौजूदा वक्त में राजनीतिक रूप से विरोधी हैं लेकिन उनके बीच भाई-बहन का प्यार अब भी बना हुआ है.

महाराष्ट्र की राजनीति की खूबसूरत तस्वीर अजित दाद के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले
लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को बारामती की सांसद सुप्रिया सुले एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर काटेवाड़ी गईं. सुप्रिया सुले और युगेंद्र पवार ने बारामती के काटेवाड़ी स्थित अजित पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस बीच सुप्रिया सुले ने भी कहा कि अजित दाद से घर पर मुलाकात नहीं हुई थी. तुकोब की पालकी देखने के बाद सुप्रिया सुले अजित पवार के काटेवाड़ी स्थित आवास पर गईं. काटेवाड़ी का घर शारदा बाई पवार और गोविंद राव पवार का है. सुप्रिया ने कहा कि मेरी मौसी वहां रहती हैं. अशा काकी वहीं रहती हैं, मैं उसका स्वागत करने गई थी. मैंने सुनेत्र वाहिनी की मां और आशा काकी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने आगे कहा कि अजित दादा और सुनेत्रा पवार वहां व्यस्त थे क्योंकि उन्होंने अपने घर पर रात्रिभोज किया था. वोटिंग के दिन भी काटेवाड़ी गई थीं इससे पहले जिस दिन बारामती लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग शुरू हुई थी, उसी दिन सुप्रिया सुले अजित दादा के काटेवाड़ी स्थित आवास पर गई थीं. तब भी उनकी और अजित पवार की मुलाकात नहीं हुई थी. लोकसभा चुनाव में बारामती में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच हाईवोल्टेज लड़ाई हुई. इस मैच में सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की. वहीं हार के बाद भी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा गया. गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट का कामकाज सोमवार से शुरू हो जाएगा. काम शुरू होने के दूसरे हफ्ते में 16 जुलाई को एनसीपी के विवाद पर सुनवाई होगी. अजित पवार को घड़ी चुनाव चिह्न देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. यह सुनवाई लोकसभा चुनाव के बाद हो रही है तो इस सुनवाई का महत्व और बढ़ गया है. ऐसे में सबकी नजर सुप्रिया सुले के इस कदम पर है. Tags: Ajit Pawar, Supriya suleFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed