सुप्रीम कोर्ट का आग्रह शराब पीने की आदत से मजबूर सेना के एक जवान पर सरकार दिखाए रहम
सुप्रीम कोर्ट का आग्रह शराब पीने की आदत से मजबूर सेना के एक जवान पर सरकार दिखाए रहम
Supreme Court News: जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि पेंशन रोकने का असर सिर्फ इस जवान पर नहीं बालिक उसके पूरे परिवार पर पड़ेगा. हमें परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए. अगर हो सके तो सरकार इस जवान के मामले को एक अपवाद के तौर पर देखें.
हाइलाइट्सअनुशासनहीनता के लिए दोषी पाए गए जवानों को पेंशन नहीं मिलती.सेना के ट्रिब्यूनल ने उसे दिव्यांग मानते हुए पेंशन देने का आदेश दिया था.
सेना के एक जवान की पेंशन रोकने के मामले सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कारगिल युद्ध में लड़ चुके भारतीय सेना के एक जवान पर केन्द्र सरकार रहम करे. कोर्ट ने आगे सरकार से कहा कि इस जवान के लिए बड़ा दिल दिखाए. दरअसल, भारतीय सेना का एक जवान शराब पीने की आदत से मजबूर था. इसी कारण उसे अनुशासनहीनता के लिए सेना से निष्कासित कर दिया गया था और बाद में सेना के ही ट्रिब्यूनल ने उसे पेंशन देने का आदेश दे दिया था.
गौरतलब है कि अनुशासनहीनता के लिए दोषी पाए गए जवानों को पेंशन नहीं मिलती, लेकिन ट्रिब्यूनल ने उसे दिव्यांग मानते हुए पेंशन देने का आदेश दिया था. इस मामले में केंद्र सरकार की कोर्ट में दलील थी कि ट्रिब्यूनल के पेंशन देने का आदेश सही नहीं है. सरकार का तर्क था कि अनुशासनहीनता को दिव्यांगता नहीं माना जा सकता. शराब पीने की लत अनुशासनहीनता मानी जाती है.
इस मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस मामले को अलग से देखा जाए. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह जवान कारगिल युद्ध में शामिल था. हम जब शाहिद हुए जवानों के ताबूत को देखते हैं तो अलग ही अहसास होता है. इसलिए सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए इस मामले को अलग से देखना चाहिए.
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि पेंशन रोकने का असर सिर्फ इस जवान पर नहीं बालिक उसके पूरे परिवार पर पड़ेगा. हमें परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए. अगर हो सके तो सरकार इस जवान के मामले को एक अपवाद के तौर पर देखें. सुप्रीम कोर्ट का ये कहना था कि इस जवान के लिए सरकार जो फैसला लेती है वो आगे के लिए नजीर नहीं होगा. सिर्फ इस जवान पर लागू होगा.
कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया और उसके बाद इस मामले की सुनवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Alcohol, Modi government, Soldier, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 12:09 IST