राहुल के वोट चोरी वाले आरोपों की नहीं होगा SIT जांच SC ने खारिज की याचिका

Rahul Gandhi Vote Chori Case: जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की दो सदस्यीय बेंच ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता भारत के चुनाव आयोग (ECI) से संपर्क कर सकता है. इस याचिका में वोट चोरी के आरोपों की SIT से जांच कराने की मांग की गई थी.

राहुल के वोट चोरी वाले आरोपों की नहीं होगा SIT जांच SC ने खारिज की याचिका