मुस्लिमों में बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई जल्द सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मुस्लिमों में बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई जल्द सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Nikah Halala: केंद्र, NCW, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और NHRC से जवाब मांगा है. सभी पक्षों से जवाब मिलने के बाद इस मामले की सुनवाई दशहरे के बाद की जाएगी.
नई दिल्ली. मुस्लिमों में बहुविवाह और निकाह हलाला के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने केंद्र, NCW, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और NHRC से जवाब मांगा है. सभी पक्षों से जवाब मिलने के बाद इस मामले की सुनवाई दशहरे के बाद की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि पांच जजों के संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कर सकती है. बता दें कि बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दर्ज की गई है.
बता दें कि निकाह हलाला एक इस्लामिक रस्म है. इसके मुताबिक अगर कोई आदमी किसी औरत को तलाक दे देता है, लेकिन अगर किसी वजह से औरत को फिर उसी आदमी से शादी करनी पड़ती है. तो ऐसे में उसे हलाला के नियम मानने पड़ते हैं. शरिया के मुताबिक, उसी आदमी से फिर शादी करने से पहले औरत को पहले किसी दूसरे शख्स से शादी करनी होगी. इसके बाद उसे अपने दूसरे पति से उस औरत को तलाक लेना होगा. उसके बाद वो अपने पहले पति से शादी कर सकती है. ये दूसरी शादी भले ही सिर्फ एक दिन की हो लेकिन आदमी और औरत को तलाक से पहले शारीरिक सम्बन्ध बनाना भी जरूरी है. कहा जाता है कि हलाला की ये प्रथा पूरी दुनिया में सिर्फ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में ही प्रचलित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 12:19 IST