उदयपुर में आदमखोर हुए पैंथर 24 घंटों 2 लोगों को बनाया शिकार कांप रहे लोग
उदयपुर में आदमखोर हुए पैंथर 24 घंटों 2 लोगों को बनाया शिकार कांप रहे लोग
Udaipur News: उदयपुर जिले में आदमखोर हुए पैंथर ने गोगुंदा इलाके में महज 24 घंटों के भीतर दो लोगों पर हमला कर उनको अपना शिकार बना लिया. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. बीते दिनों उदयपुर के झाड़ोल इलाके में भी पैंथर ने एक महिला को मार डाला था.
उदयपुर. उदयपुर जिले में पैंथर आदमखोर हो गए हैं. उदयपुर में गुरुवार को शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर पैंथर ने दो लोगों को अपना निवाला बना लिया. दो सप्ताह पहले भी पैंथर ने एक महिला को मार डाला था. ये एक ही पैंथर है या फिर अलग-अलग है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई हैं. वन विभाग की टीमें आदमखोर हुए पैंथर को पकड़ने में जुटी है. लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई है. पैंथर्स की ओर से किए जा रहे अटैक से इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है. लोग मारे डर के कांप रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पैंथर ने पहला शिकार बुधवार शाम को गोगुंदा इलाके में नाबालिग लड़की को बनाया. पैंथर ने कक्षा 9 में पढ़ने वाली कमला गमेती को अपना निवाला बना लिया. कमला बकरियां चराने जंगल में गई थी. लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंची. गुरुवार को सुबह जंगल में कमला का खून से लथपथ शव मिला. पैंथर ने कमला के दोनों हाथ खा लिए थे. उसके बाद पूरे इलाके में भय का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे.
पैंथर ने शाम को फिर से एक युवक को मार डाला
इलाके के लोग इस घटना से उबर ही नहीं पाए थे उससे पहले ही फिर से गोगुंदा इलाके में पैंथर ने शाम को एक युवक पर हमला कर उसे मार डाला. यह युवक गोगुंदा के भेवड़िया गांव का रहने वाला था. पैंथर ने उस पर जंगल से घर आते समय हमला किया. पैंथर के हमले में मारे गए युवक की पहचान खुमाराम के रूप में हुई है. पैंथर के हमले में खुमाराम की मौके पर हुई दर्दनाक मौत हो गई. इससे इलाके के लोग और खौफ में आ गए. वन विभाग की टीम ने आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं.
आठ सितंबर को पैंथर ने झाड़ोल इलाके में महिला का शिकार किया था
उल्लेखनीय है इससे पहले बीते आठ सितंबर को झाड़ोल इलाके में पैंथर ने एक महिला का शिकार कर लिया था. यह महिला अपने पति के साथ जंगल में लकड़ियां लेने के लिए गई थी. वहां पैंथर उस पर हमला कर पहाड़ी पर खींच कर लिया गया था. बाद में उसने महिला को मार डाला. पैंथर ने इस महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया था. उसके बाद से पैंथर को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है.
Tags: Leopard attack, Rajasthan news, Udaipur news, Wild lifeFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 07:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed