₹2 की कीमत आप क्या जानो! 20 साल सिस्टम से लड़ने के बाद अब SC से बरी हुआ शख्स

Supreme Court News: 9 दिसंबर, 2003 को बेचा गया एक स्टांप पेपर अमन भाटिया नाम के वेंडर के लिए जी का जंजाल बन गया. आरोप लगा कि उन्होंने 2 रुपये ज्यादा मांगे थे. दो दशक बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है.

₹2 की कीमत आप क्या जानो! 20 साल सिस्टम से लड़ने के बाद अब SC से बरी हुआ शख्स