कद्दू-टमाटर से पैसों की बरसातबाराबंकी के किसान ने खेत को बना डाला ATM
कद्दू-टमाटर से पैसों की बरसातबाराबंकी के किसान ने खेत को बना डाला ATM
धान-गेहूं में मुनाफा घटता देख अब यूपी समेत देश के कई इलाकों के किसान सब्जी या अन्य नगदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. कद्दू-टमाटर की खेती कर यूपी के बाराबंकी के किसान ने सफलता की नई कहानी लिख दी है.
संजय यादव/बाराबंकी. खेती-किसानी में घटती आमदनी को देख कृषि पर निर्भर किसान अब कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती की ओर रुख कर रहे हैं. खासकर सब्जी की खेती पर, जो न सिर्फ कम समय लेती है, बल्कि मुनाफा भी ज्यादा देती है. दरअसल गर्मियों के सीजन में हरी सब्जियों की काफी डिमांड रहती है. इसकी खेती कर महीने भर में हजारों-लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है. यूपी के बाराबंकी किसान विकास की कहानी भी ऐसी ही है, जो कद्दू-टमाटर की खेती से जबर्दस्त कमाई कर रहे हैं.
जिले के इस युवा किसान ने मल्च विधि से कद्दू-टमाटर की खेती की, जिसमें उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा हो रहा है. किसान विकास ने बताया कि वे कई सालों से कद्दू-टमाटर की खेती कर लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी के बड़ेल गांव के रहने वाले इस किसान ने पारंपरिक खेती के साथ कद्दू-टमाटर की खेती की शुरुआत की थी. अच्छा मुनाफा हुआ तो आज करीब 2 बीघे में कद्दू और दो बीघे में टमाटर की खेती कर रहे हैं. विकास ने बताया कि इस खेती से उन्हें एक फसल पर लगभग दो से ढाई लाख रुपए का मुनाफा हो रहा है.
किसान विकास ने लोकल18 से बातचीत में कहा कि धान-गेहूं के साथ ही वे सब्जियों की खेती कर रहे हैं. क्योंकि उन फसलों में इतना मुनाफा नहीं मिल पाता था, जितना सब्जियों से हो जाता है. विकास के मुताबिक उन्होंने कद्दू-टमाटर की खेती एक बीघे से शुरू की थी. अच्छा लाभ दिखा तो आज करीब 4 बीघे में कद्दू टमाटर की खेती कर रहे हैं. लागत की बात करें तो एक बीघे में 8 से 10 हजार रुपए का खर्च आता है, जबकि मुनाफा लगभग दो से ढाई लाख रुपए हो जाता है.
विकास ने बताया कि सब्जियों की खेती करना आसान है. खेत की दो से तीन बार जुताई के बाद मेड़ बना देते हैं, जिसके ऊपर मल्च बिछा दी जाती है. फिर मल्च में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर टमाटर व कद्दू के पौधे लगा दिए जाते हैं. इसके बाद सिंचाई की जाती है, जिससे पौधा जल्दी तैयार हो जाता है. पौधा लगाने के महज 40 से 50 दिन बाद फसल निकलना शुरू हो जाती है.
Tags: Agriculture, Barabanki News, Farmer story, Kisan, Local18, Success Story, Up ki newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed