वाराणसी के इग्नू में शुरू हुआ जुलाई सत्र का प्रवेश 110 विषयों पर एडमिशन
वाराणसी के इग्नू में शुरू हुआ जुलाई सत्र का प्रवेश 110 विषयों पर एडमिशन
Education News: जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं. बता दें कि 30 जून 2024 तक विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स के साथ डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
वाराणसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में नए सत्र जुलाई 2024 के प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यार्थी बीए, बीकॉम, एमए, एम कॉम, बीएससी, एमएससी समेत 110 से अधिक विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
आवदेन के लिए इग्नू के वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर अभ्यर्थी आवदेन कर सकतें है. बता दें कि 30 जून 2024 तक विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स के साथ डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
यहां मिलेगी जानकारी
वाराणसी के इग्नू केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू द्वारा कुल 295 पाठ्यक्रमों के संचालन होता है. इसमें 44 पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो ऑनलाइन मोड में चलाए जाते हैं. इसमे से वाराणसी इग्नू केंद्र द्वारा 110 पाठ्यक्रमों को चलाया जाता है. इसकी जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय ऑफिसियल वेबसाइट rcvaranasi.ignou.ac.in पर अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि वाराणसी के क्षेत्रीय इग्नू सेंटर द्वारा 19 जिलों के 32 अध्ययन केंद्रों पर स्टूडेंट्स अपने अध्ययन का कार्य पूरा करते हैं.
इन प्रोफेशनल कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश
इग्नू सेंटर द्वारा कई ऐसे कोर्स भी चलाए जाते हैं, जिसके जरिए अभ्यर्थी भविष्य में सीधे जॉब योग्य हो सकते है. इन कोर्स में एमबीए,मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस,एम ए इन मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पीजी डिग्री, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, आहार, विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन जैसे कई कोर्स शामिल है.
एससी एसटी के लिए फ्री आवेदन
इग्नू सेंटर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी बीए, बीकॉम, बीएससी पाठ्यक्रम में बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं. अन्य जातियों के लिए नामांकन शुल्क अदा करना अनिवार्य होगा.
Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 16:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed