इतिहास रचने से महज 230 मीटर दूर है SpaDeX ISRO ने लॉक कर दी डॉकिंग की तारीख
SpaDex: इसरो ने स्पेडेक्स मिशन के बारे में ताजा अपडेट जारी किया है. इसरो ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि 15 मीटर और 3 तक करीब लाने का ट्रायल किया जा चुका है. इसरो ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.
