मूसेवाला के छठे कातिल दीपक मुंडी को 6 राज्यों में तलाश रही पुलिस सरहदी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मूसेवाला के छठे कातिल दीपक मुंडी को 6 राज्यों में तलाश रही पुलिस सरहदी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने कुल छह शार्प शूटरों की पहचान की थी. जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया और दो मुठभेड़ में मारे गए हैं. पुलिस छठे शूटर दीपक मुंडी की 6 राज्यों में तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने कई टीमें तैयार की हैं.
हाइलाइट्समूसेवाला के छठे कातिल दीपक मुंडी को 6 राज्यों में तलाश रही पुलिसअमृतसर के सरहदी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारीदीपक मुंडी की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें तैयार की
एस. सिंह
चंडीगढ़. सिद्धू मूसेवाला के दो शूटर्स का एनकाउंटर करने के बाद पंजाब पुलिस छठे शूटर दीपक मुंडी की 6 राज्यों में तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने कई टीमें तैयार की हैं. दीपक मुंडी की तलाश में पंजाब के अमृतसर के अलावा हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने अमृतसर के सरहदी इलाके तरनतारन में भी सर्च अभियान चलाया है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने कुल छह शार्प शूटरों की पहचान की थी. जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया और दो मुठभेड़ में मारे गए हैं. मूसेवाला का कत्ल करने वाले 3 शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सिरसा और कशिश उर्फ कुलदीप जेल में हैं. जिसके बाद उनसे मिले इनपुट्स के आधार पर भी छठे शूटर दीपक मुंडी को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. मनसा के एसएसपी गौरव तोरा का कहना है कि पुलिस को दीपक मुंडी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उसकी तलाश की जा रही है और हम उसके काफी करीब पहुंच चुके हैं.
बोलेरो मॉड्यूल का हिस्सा था मुंडी
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी. मनसा पुलिस के मुताबिक इस हत्या में बोलेरो और कोरोला मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया था. दीपक मुंडी बोलेरो मॉड्यूल का हिस्सा था. जिसका नेतृत्व हरियाणा का शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी कर रहा था. जबकि उनके साथ अंकित सिरसा और कशिश भी थे. पुलिस की करीब सात टीमें 6 राज्यों में फैल चुकी हैं और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि शूटर दीपक मुंडी कहीं पाकिस्तान न भाग जाए.
मूसेवाला के हत्यारों के एनकाउंटर के बाद जांच में जुटी एसआईटी, मकान मालिक से पूछताछ
दो बार साथियों से हुआ अलग
मुंडी कथित तौर पर फौजी और अन्य के साथ गुजरात गया था लेकिन 19 जून से एक दिन पहले उनसे अलग हो गया. जब दिल्ली पुलिस ने फौजी और केशव को पकड़ लिया था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह बाद में कुछ दिनों के लिए अंकित के साथ था, लेकिन 4 जुलाई को दिल्ली में अंकित की गिरफ्तारी से पहले वह फिर से उससे अलग हो गया. पुलिस तब से उम्मीद कर रही थी कि वह रूपा और मनु के साथ हो सकता है, लेकिन वह उनके साथ नहीं मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Punjab Police, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 13:57 IST