Video: तमिलनाडु के छात्रों ने टोल प्लाजा पर मचाया बवाल रोका ट्रैफिक जमकर की मारपीट
Video: तमिलनाडु के छात्रों ने टोल प्लाजा पर मचाया बवाल रोका ट्रैफिक जमकर की मारपीट
Shocking Video: आंध्र प्रदेश के तिरुपति से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में तमिलनाडु के कानून के छात्र टोल प्लाजा वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान उनका स्थानीय लोगों से भी झगड़ा हो जाता है. बताया जाता है कि टोल प्लाजा पर फास्ट टैग के काम न करने के बाद छात्रों का टोल प्लाजा स्टाफ के साथ विवाद हुआ.
हाइलाइट्सआंध्र प्रदेश के तिरुपति में टोल प्लाजा पर हुआ जमकर विवादटोल प्लाजा स्टाफ को कानून के छात्रों ने हेलमेट से जमकर पीटा आंध्र प्रदेश की गाड़ियां रोके जाने पर स्थानीय लोग भी भड़के
अमरावती. आंध्र प्रदेश के तिरूपति में रविवार को टोल प्लाजा पर जमकर बवाल मचा. यहां तमिलनाडु के कानून के छात्रों ने टोल टैक्स को लेकर स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने स्टाफ को हेलमेट से मारा और वहां खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि ये छात्र पुलिस के आने के बाद भी काबू नहीं आ रहे थे.
पुलिस ने उनसे लगातार जाम न लगाने की अपील करती दिखाई दी. लेकिन, छात्रों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. जानकारी के मुताबिक, कानून के छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे. जब टोल आया तो उनकी गाड़ी के फास्ट टैग में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और टैक्स का भुगतान नहीं हुआ. इसके बाद टोल स्टाफ ने उनसे गाड़ी पास में लगाने के लिए कहा, ताकि बाकी गाड़ियों की आवाजाही होती रहे.
इस बात से भड़क गए छात्र
इस बात से छात्र भड़क गए और उन्होंने टोल प्लाजा के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने स्टाफ पर हेलमेट से हमला किया. स्टाफ जैसे-तैसे खुद को बचाता दिखाई दिया. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने की कोशिश की. बताया जाता है कि ये छात्र पुलिस के आने के बाद भी काबू नहीं आ रहे थे. पुलिस ने उनसे लगातार जाम न लगाने की अपील करती दिखाई दी. Students of a law college from
Tamil Nadu went on a rampage over payment-related issue at a toll plaza in
Andhra Pradesh’s Tirupati on Monday and attacked the booth staff. @sshaawntv #indianow #waahiidalikhan#andhrapradesh #tamilnadu #tirupati #clash #fight #tollbooth pic.twitter.com/QknMBQ8Xej
— sshaawntv (@sshaawntv) October 24, 2022
इन गाड़ियों को रोक दिया
लेकिन, छात्रों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. उन्होंने हंगामा जारी रखा और गाड़ियों की आवाजाही रोक दी. छात्रों ने केवल उन्हीं गाड़ियों को निकलने दिया, जिनका रजिस्ट्रेशन तमिलनाडु था. छात्रों ने आंध्र प्रदेश की गाड़ियों को जाने से रोक दिया. इस वजह से स्थानीय लोग भी इस मारपीट में उतर गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Andhra Pradesh, National News, Viral videoFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 17:11 IST