मोदी सरकार में शिवराज सिंह का बढ़ा कद छठे नंबर पर ली शपथ मंच पर दिखे आगे

शिवराज सिंह चौहान को मोदी सरकार में अहम जिम्‍मेदारी मिलने जा रही है. उनका कद मोदी सरकार 3.0 में बढ़ गया है. यही वजह है कि वे राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा और गडकरी के बाद छठे नंबर पर मंच पर बैठे दिखे.

मोदी सरकार में शिवराज सिंह का बढ़ा कद छठे नंबर पर ली शपथ मंच पर दिखे आगे
मोदी सरकार 3.0 की आधिकारिक शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में इस बार बीजेपी के दिग्‍गज नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ गया है. लोकसभा चुनाव में क्‍लीन स्‍वीप करने वाली बीजेपी का नेतृत्‍व करने वाले शिवराज सिंह चौहान को इस बार मोदी सरकार में अहम मंत्रालय मिलने जा रहा है. यही वजह है कि उन्‍होंने पीएम मोदी के बाद छठे नंबर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. राष्‍ट्रपति भवन से आई तस्‍वीरों में देखें तो मंच पर पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले भावी मंत्रियों की सिटिंग थी. जिसमें शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार 2.0 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी पहले वाली सीट पर बैठे दिखे. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार में बेहद अहम जिम्‍मेदारी संभालने जा रहे हैं. ये भी पढ़ें  मोदी कैबिनेट से बाहर होने पर अनुराग ठाकुर का आया रिएक्‍शन, बोले-बीजेपी से पांच बार सांसद… मंच पर पहले नंबर पर पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठे थे . तीसरे नंबर पर पूर्व गृह मंत्री अमित शाह, चौथे पर नितिन गडकरी, पांचवे पर जेपी नड्डा और छठे पर शिवराज सिंह चौहान बैठे. जबकि सातवें नंबर पर निर्मला सीतारमण, आठवें पर पूर्व विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठे हैं. इसके बाद हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर बैठे दिखे. बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस बार 72 मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. ये भी पढ़ें  पीएम मोदी ऐसी शुभ लग्‍न में ले रहे हैं शपथ, कि शत्रु हो जाएंगे परास्‍त, प्रतिद्वंद्वियों पर उठेंगे सवाल.. Tags: CM Shivraj Singh, Modi Sarkar, PM Modi, Shivraj singh chauhanFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed