IPS शशांक जायसवाल कौन हैं सड़क पर घायल शख्स के लिए बने फरिश्ता
IPS शशांक जायसवाल कौन हैं सड़क पर घायल शख्स के लिए बने फरिश्ता
Shashank Jaiswal IPS: सड़क पर कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कम ही लोग घायल को बचाने के लिए आगे आते हैं. दिल्ली पुलिस में डीएसपी शशांक जायसवाल ने इस मामले में नई मिसाल पेश की है. आईपीएस शशांक जायसवाल ने दिल्ली के महिपालपुर बाईपास पर एक घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल पहुंचाकर उसकी जान बचाई है. जानिए कौन हैं आईपीएस शशांक जायसवाल, जिनकी आज हर कोई चर्चा कर रहा है.
नई दिल्ली (Shashank Jaiswal IPS). आईपीएस शशांक जायसवाल दिल्ली पुलिस में डीसीपी ट्रैफिक हेड क्वॉर्टर और वीवीआईपी रूट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने कल रात दिल्ली के महिपालपुर बाईपास के पास एक घायल व्यक्ति को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया. इस सड़क हादसे के साथ ही आईपीएस शशांक जायसवाल की कार्यकुशलता की भी चर्चा हो रही है. उन्होंने न सिर्फ घायल शख्स को हॉस्पिटल पहुंचाया, बल्कि इलाज के खर्च की पेशकश भी की.
बता दें कि महिपालपुर बाईपास के पास एक बुलेट बाइक सवार सड़क पर घायल पड़ा था. कुछ लोग उसे घेरकर खड़े थे. इसी बीच वहां आईपीएस शशांक जायसवाल वहां से गुजरे. भीड़ को देखकर वह वहीं रुक गए. घायल शख्स के लिए उनकी गाड़ी ऊंची पड़ रही थी इसलिए वह बिना समय गंवाए घायल शख्स को लेकर ऑटो में बैठ गए. घायल का इलाज शुरू करवाने के बाद उन्होंने पीसीआर कॉल भी की. लोकल पुलिस के वहां पहुंचने पर वह मामले की जानकारी देकर हॉस्पिटल से निकल गए.
Shashank Jaiswal IPS Biography: कौन हैं आईपीएस शशांक जायसवाल?
आईपीएस शशांक जायसवाल दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने 2006 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था. इसके बाद IIM कोझिकोड से एमबीए की डिग्री हासिल की. मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद शशांक जायसवाल ने प्राइवेट सेक्टर में लाखों की सैलरी पर नौकरी की थी. बता दें कि प्रमोशन के बाद उनकी सैलरी 2 लाख रुपये महीने से भी ज्यादा थी. फिर उन्होंने अचानक प्राइवेट जॉब छोड़ सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- 300 अंकों की थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स?
Shashank Jaiswal UPSC: समाज के लिए फिक्रमंद
सड़क हादसे में घायल शख्स को बचाने वाले आईपीएस शशांक जायसवाल सिविल सर्विसेस में आकर जरूरतमंदों की मदद करना चाहते थे. उनके फैसले पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे. लेकिन वह निर्णय ले चुके थे कि उन्हें समाज के बीच रहकर काम करना है. उन्हें समाज सेवा करने में अच्छा लगता था. शशांक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लापता बच्चों को ढूंढकर उन्हें उनके माता-पिता को सौंपना उन्हें राहत देता है.
यह भी पढ़ें- किसी पर भूत का साया, कोई बना स्पाइडरमैन, पुलिस भर्ती परीक्षा में कैसे-कैसे लोग
Shashank Jaiswal UPSC Rank: स्वतंत्रता दिवस 2023 पर हुई थी चर्चा
आईपीएस शशांक जायसवाल का फैसला सही साबित हुआ था. उनकी मेहनत रंग लाई थी. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 444वीं रैंक हासिल हुई थी. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में उन्होंने कुल 793 मार्क्स हासिल किए थे. उनका चयन IPS ऑफिसर के तौर पर हुआ था. आईपीएस शशांक जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के खास अवसर पर दिल्ली पुलिस का नेतृत्व किया था. उनकी पहचान एक तेज-तर्रार IPS ऑफिसर के तौर पर है.
Tags: IPS Officer, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed