खाद असली है या नकली! इस आसान तरीके से करें पहचान होगी बंपर पैदावार

Shahjahanpur Agriculture Department: यूपी के शाहजहांपुर में कृषि विभाग द्वारा किसानों को सुपर फास्फेट उर्वरक खरीदते समय सावधानियां बरतने की बात कही गई है. कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान नकली और घटिया किस्म की खाद खरीदने से बच सकते हैं. पंजीकृत दुकान से ही किसानों को खाद सामाग्री खरीदनी चाहिए.

खाद असली है या नकली! इस आसान तरीके से करें पहचान होगी बंपर पैदावार
शाहजहांपुर: मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने और फसलों से अच्छा उत्पादन देने के लिए उर्वरक महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं, लेकिन कई बार किसान ज्यादा मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. कई बार किसानों को नकली उर्वरक दे दिए जाते हैं, जिससे किसानों का आर्थिक तौर पर तो नुकसान होता ही है, बल्कि फसल के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि किसान उर्वरक खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें. कृषि अधिकारी ने दी जानकारी जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि किसान उर्वरक खरीद के समय ध्यान रखें कि जिस दुकान से वह उर्वरक खरीद रहे हैं. वह दुकान पंजीकृत हो. उर्वरक खरीदते समय किसान दुकानदार से रसीद भी प्राप्त कर लें. ऐसे अगर किसान को नकली उर्वरक बेचा जाता है, तो वह रसीद के जरिए विभाग में शिकायत कर सकता है. कैसे करें सुपर फास्फेट की पहचान अगर किसान सुपर फास्फेट खरीद रहे हैं, तो वह खरीदते समय भी असली और नकली की पहचान कर सकते हैं. सुपर फास्फेट के दाने सख्त रंग भूरा, काला और बदामी होता है. इसको नाखून की मदद से तोड़ा नहीं जा सकता. इस दानेदार उर्वरक को यदि गर्म किया जाए, तो उसके दाने फूलते नहीं है. जबकि डीएपी और अन्य कॉम्प्लेक्स के दाने गर्म तवे पर डालने से फूल जाते हैं. तीन ग्रेड में आता है एसएसपी विकास किशोर ने बताया कि एसएसपी 3 ग्रेड में आता है, एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट), डीएसपी (डबल सुपर फॉस्फेट) और टीएसपी (ट्रिपल सुपर फॉस्फेट) के रूप में आता है. एसएसपी दलहन और तिलहन की फसल के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो फसल की उत्पादकता को बढ़ाता है और मृदा स्वास्थ्य में भी सुधार करता है. सिंगल सुपर फास्फेट में 16% फास्फोरस, डबल सुपर फास्फेट में 32% फास्फोरस और ट्रिपल सुपर फास्फेट में 48% फास्फोरस पाया जाता है. Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed