नई दिल्ली. उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा. राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से यूसीसी लागू किया जाएगा. यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में राज्य से नक्सलवाद की समस्या का समाधान हो जाएगा. विजय शर्मा बुधवार को सीएम विष्णु देव साय के साथ दिल्ली दौरे पर आए थे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की. छत्तीसगढ़ की चार प्रमुख रेल परियोजनाओं पर चर्चा की. इन परियोजनाओं में धर्मजयगढ़-पत्थलगांव, लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना शामिल है. मुख्यमंत्री साय ने इन परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया, जिससे राज्य का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा. केंद्रीय रेल मंत्री ने इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य का आश्वासन दिया.
Tags: Chhattisagrh news, Raipur news, Uniform Civil CodeFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 21:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed