DRM बिल्डिंग के पास दो शख्‍स कर रहे थे अजीब हरकत RPF ने पूछा- कौन हो तुम

Indian Railway Job Scam: जॉब स्‍कैम की खबरें आमतौर पर सामने आती रहती हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इस बार इंडियन रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है.

DRM बिल्डिंग के पास दो शख्‍स कर रहे थे अजीब हरकत RPF ने पूछा- कौन हो तुम
कोलकाता/नई दिल्‍ली. देश में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला अक्‍सर ही सामने आता रहता है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. RPF के जवानों ने इंडियन रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले का पता लगाया है. इस मामले में दो संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल GRP की टीम दोनों से पूछताछ कर पूरे रैकेट और मास्‍टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है. दोनों संदिग्‍ध सियालदह DRM बिल्डिंग के पास संदिग्‍ध हरकतें कर रहे थे, तभी आरपीएफ टीम की उनपर नजर पड़ी और उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी. जानकारी के अनुसार, सियालदह रेल मंडल के अंतर्गत तैनात RPF की टीम रूटीन ड्यूटी पर थी. उसी वक्‍त RPF जवानों ने फर्जी नियुक्ति घोटाले में संलिप्‍त दो लोगों को पकड़ा. दरअसल, RPF के जवानों ने नोटिस किया कि दो लोग डीआरएम भवन के पास संदिग्‍ध व्‍यवहार कर रहे हैं. जवान उनके पास पहुंचे और वहां उनकी मौजूदगी की वजह जाननी चाही. पहले तो उन दोनों ने टालमटोल करनी शुरू की, लेकिन सख्‍ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह रेलवे में ग्रुप-डी में भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र लेने यहां आए हैं. RPF ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर GRP को सौंप दिया है. अब जीआरपी की टीम उनसे पूछताछ कर रैकेट के तह तक जाने की कोशिश करेगी. ट्रेन में सफर के दौरान टिकट लिया, पर कर दी ये गलती, लग गया 2.5 लाख का जुर्माना, आप भी न कर बैठें रेलवे में फर्जी भर्ती RPF जवानों की पूछताछ में एक ने अपना नाम नॉर्थ 24 परगना निवासी रुपम दास (38) बताया. रुपम ने बताया कि बिजय सरकार ने उनको फोन कर ग्रुप डी में भर्ती के लिए अप्‍वाइंटमेंट लेटर कलेक्‍ट करने के लिए बुलाया है. उन्‍होंने आगे बताया कि बिजय ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 41 हजार रुपये से ज्‍यादा की रकम भी ली है. इससे RPF जवानों के कान खड़े हो गए. कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद RPF ने संदिग्‍धों को जीआरपी के हवाले कर दिया है. दूसरी तरफ, जीआरपी ने मामला दर्ज करते हुए रेलवे एक्‍ट के प्रावधानों के तहत बिजय सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. पहले भी हो चुका है ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले खड़गपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक विशेष कार्य दल ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इस सिलसिले में खड़गपुर स्टेशन परिसर से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मार्च में की गई इस कार्रवाई में एक रेलकर्मी और एक पूर्व रेल कर्मी शामिल है. दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय (कोलकाता) इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी. FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed