IAS अफसर बनने की सही उम्र क्या है UPSC की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
IAS अफसर बनने की सही उम्र क्या है UPSC की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
UPSC Exam, IAS Officer: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि ज्यादातर युवा किस उम्र में आईएएस अफसर बनते हैं और परीक्षा के कितने अटेंप्ट देना उचित समझते हैं. यह रिपोर्ट सिर्फ सिविल सर्विस परीक्षा तक ही सीमित नहीं है. इसमें यूपीएससी की अन्य भर्तियों का डेटा भी है.
नई दिल्ली (UPSC Exam, IAS Officer). हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा देते हैं. संघ लोक सेवा आयोग आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस के पदों यानी सिविल सेवा के अलावा भी कई विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है. यूपीएससी हर साल कई तरह की रिपोर्ट जारी करता है. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2022-23 की एक रिपोर्ट रिलीज की है. इसमें यूपीएससी परीक्षा और उसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काफी डिटेल है.
यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2022-23 में देशभर में कुल 15 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की थीं. इनमें से 11 परीक्षाएं सिविल सेवाओं/ पदों पर भर्ती के लिए हुई थीं (UPSC Civil Services Exam). वहीं, बाकी की 4 परीक्षाएं रक्षा सेवाओं (Defence Services) में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की गईं. यूपीएससी ने एनुअल रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार, सिविल सेवा के लिए तीसरा अटेंप्ट देने वाले उम्मीदवार परीक्षा में सबसे ज्यादा सफल होते हैं.
यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में कितने युवा सफल होते हैं?
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ ही इसमें सफल होकर सरकारी नौकरी हासिल कर पाते हैं. यूपीएससी एनुअल रिपोर्ट 2022-23 के मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के पहले अटेंप्ट में सिर्फ 8 प्रतिशत उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. बाकी के उम्मीदवार परीक्षा के बाद अगले अटेंप्ट की तैयारी में जुट जाते हैं या क्विट कर देते हैं.
यूपीएससी वार्षिक रिपोर्ट 2022-23
सबसे ज्यादा उम्मीदवार किस अटेंप्ट में सफल होते हैं?
संघ लोक सेवा आयोग की सालाना रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के तीसरे अटेंप्ट में इसमें सफल हो पाते हैं. दरअसल, तीसरे अटेंप्ट तक उन्हें परीक्षा पैटर्न (UPSC Exam Pattern), सिलेबस, मार्किंग स्कीम आदि की बेहतर जानकारी हो जाती है. दो अटेंप्ट देने और उनकी तैयारी करने के दौरान सवालों का अंदाजा लग जाता है. इससे तीसरे अटेंप्ट में उनके लिए इस परीक्षा की तैयारी करना आसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें- वायरल हुई IAS की मार्कशीट, 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, आप भी देखें रिजल्ट
किस उम्र वाले उम्मीदवार सबसे ज्यादा सफल होते हैं?
भारतीय युवाओं में सरकारी नौकरी को लेकर काफी चार्म देखा जाता है. यूपीएससी की रिपोर्ट के अनुसार, सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों की उम्र 24 से 26 साल के बीच होती है. इस एज ब्रैकेट यानी आयु वर्ग के पुरुषों की सफलता का दर 29.4% और महिलाओं का 33.3% है. 30 साल से ज्यादा की उम्र वाले 14.6% पुरुष यूपीएससी परीक्षा में पास होते हैं और इस उम्र की महिलाओं का सफलता दर 12.5% है.
यह भी पढ़ें- हफ्ते में 40 घंटे काम, सैलरी 25 हजार रुपये, सरकार दे रही है इंटर्नशिप का मौका
Tags: Civil Services, Civil Services Examination, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 17:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed