Sasaram chunav result live update: सासाराम में दिलचस्प है मुकाबला

Sasaram chunav 2024 result : सासाराम पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की सीट हैं. यहां से अक्सर उनके परिवार के लोग ही जीतते आ रहे थे लेकिन 2014 चुनाव से यहां भाजपा का पलड़ा भारी है. इस बार बीजेपी सांसद छेदी पासवान को हटाकर शिवेश कुमार राम को टिकट दिया गया है.

Sasaram chunav result live update: सासाराम में दिलचस्प है मुकाबला
Sasaram chunav 2024 result: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की परंपरागत लोकसभा सीट सासाराम में इस बार मुकाबला बेहद कांटे का है. यहां एक जून को सातवें चरण में मतदान हुआ था. अब से कुछ घंटों के भीतर यहां मतों की गिनती शुरू होने वाली है. मुख्य मुकाबला भाजपा के शिवेश कुमार का कांग्रेस के मनोज कुमार भारती के बीच है. यह एक सुरक्षित सीट है. बीते दो लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में यहां से भाजपा के टिकट पर छेदी पासवान विजयी हुए थे. इससे पहले 2004 और 2009 में वरिष्ठ कांग्रेसी मीरा कुमार विजयी हुई थीं. छेदी पासवान वरिष्ठ राजनेता हैं और वह जनता दल के टिकट पर 1989 और 1991 में भी सासाराम से सांसद चुने जा चुके हैं. सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान को हटाकर शिवेश कुमार राम को टिकट दिया गया है. शिवेश कुमार राम इससे पहले अगिआंव विधानसभा से बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. शिवेश राम के पिता मुनिलाल राम सासाराम से तीन बार 1996, 1998 और 1999 में सांसद रह चुके हैं, इंडिया गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में सासाराम कांग्रेस को मिली थी. यहां से वरिष्ठ नेता मीरा कुमार चुनाव लड़ती रही हैं. हालांकि 2024 में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. बीते 2019 के चुनाव में छोदी पासवान ने मीरा कुमार को करीब 1.66 लाख वोटों से हाराय था. इसी तरह 2014 में मीरा कुमार, छेदी पासवान से 63 हजार से अधिक वोटों से हार गई थीं. सासाराम लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल छह सीटें हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में इसमें से मात्र एक सीट चेनारी सुरक्षित पर भाजपा के उम्मीदवार मुरली प्रसाद गौतम को जीत मिली थी. तीन सीटों पर राजद और एक-एक सीट पर कांग्रेस और जदयू के उम्मीदवार विजयी हुए थे. FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 06:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed