LIVE: जयपुर ग्रामीण में राव राजेन्द्र सिंह और अनिल चोपड़ा में कौन पड़ेगा भारी

Jaipur Rural Chunav Result 2024 LIVE: साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट बीते दस साल से बीजेपी के कब्जे में है. बीजेपी ने इस बार यहां से शाहपुरा के पूर्व विधायक राव राजेन्द्र सिंह को चुनाव मैदान में उतार रखा है. वहीं कांग्रेस ने उनका मुकाबला करने के लिए अनिल चोपड़ा पर दांव खेल रखा है.

LIVE: जयपुर ग्रामीण में राव राजेन्द्र सिंह और अनिल चोपड़ा में कौन पड़ेगा भारी
जयपुर. महाभारतकालीन विराटनगर और इस जैसे कई एतिहासिक महत्व के कस्बों वाली जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर अब तक तीन बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. इनमें से दो बार यहां से बीजेपी ने और एक बार कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है. यह सीट साल 2008 में हुए परिसीमन में अस्तित्व में आई थी. इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने प्रत्याशी बदले हैं. बीजेपी ने यहां राव राजेन्द्र सिंह और कांग्रेस ने अनिल चोपड़ा को चुनाव मैदान में उतार रखा है. जयपुर ग्रामीण के विराटनगर में पांडवों ने कभी अज्ञातवास बिताया था. इसी कस्बे में सम्राट अशोक का शिलालेख भी पाया गया था. नमक की झीलों के लिए प्रसिद्ध सांभर भी इसी लोकसभा सीट का हिस्सा है. वहीं जयपुर ग्रामीण सीट देशभर में इसलिए भी जानी जाती है क्योंकि यहां से लगातार दो बार ओलंपिक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीत चुके हैं. खेल और सेना में शौर्य दिखाने के बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहली बार जीतते ही केन्द्र में पीएम मोदी की कैबिनेट के सदस्य बन गए थे. हालांकि वे 2019 में लगातार दूसरी बार जीते लेकिन दुबारा मंत्री नहीं बन पाए. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 10 साल यहां से सांसद रह चुके हैं इस नई सीट पर जीत का खाता साल 2009 में पहली बार कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने खोला था. वे इस सीट के पहले सांसद चुने गए थे. लेकिन बाद में राठौड़ ने यहां अपने पांव जमा लिए. इस बार बीजेपी ने राठौड़ को लोकसभा चुनाव से पहले ही विधानसभा चुनाव में उतार दिया. जीतने के बाद उन्हें भजनलाल सरकार में कैबिनेट बना दिया. लिहाजा इस बार उनकी इस सीट से दावेदारी खत्म हो गई और बीजेपी ने यहां शाहपुरा के पूर्व विधायक राव राजेन्द्र सिंह को बागडोर सौंप दी. कांग्रेस ने भी यहां उनके मुकाबले के लिए अपने नए अनिल चोपड़ा का उतार रखा है. राव राजेन्द्र सिंह इस सीट से दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले साल 2009 में भी बीजेपी के प्रत्याशी थे लेकिन हार गए थे. कटारिया चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका दे चुके हैं इस सीट पर इस बार चुनावी समीकरण थोड़े बदले हुए हैं. उसकी वजह है यहां के पूर्व सांसद लालचंद कटारिया. कटारिया पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल लिया और वे अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था. कटारिया गहलोत के करीबी माने जाते थे. पहले ये माना जा रहा था कि बीजेपी कटारिया को इस सीट से उतार सकती है लेकिन वे केवल कयास ही साबित हुए. पिछली बार मुकाबला दो इंटनेशनल प्लेयर्स में था साल 2019 में इस सीट से लगातार दूसरी बार जीते अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इंटरनेशनल खिलाड़ी कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को 393171 मतों से हराया था. राठौड़ को साल 2019 में 820132 मत मिले थे. ये वोट उनको लोकसभा चुनाव 2014 में मिले वोटों से करीब दो लाख ज्यादा था. राठौड़ को लोकसभा चुनाव 2014 में 632930 वोट मिले थे. साल 2014 में जहां राठौड़ का कुल पड़े मतों में वोट शेयर 62.44 वहीं यह 2019 में बढ़कर 64.09 हो गया था. Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 06:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed