साढ़े 5 घंटे स्कूल टाइम में ढाई घंटे चलाया मोबाइल डीएम ने पकड़ा तो हुआ सस्पेंड
साढ़े 5 घंटे स्कूल टाइम में ढाई घंटे चलाया मोबाइल डीएम ने पकड़ा तो हुआ सस्पेंड
Sambhal News: संभल में डीएम ने एक प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो वहां का नजारा देख वह भी हैरान रह गए. स्कूल में एक टीचर ढाई घंटे तक मोबाइल में बिजी रहा, जबकि अन्य शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गई विषयवस्तु में 95 गलतियां मिली.
हाइलाइट्स संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां एक टीचर ड्यूटी के करीब आधे टाइम गेम खेलता मिला
रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. यूपी के संभल जिले में बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए डीएम ने बड़ी पहल शुरु की है. इसी क्रम में डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां एक टीचर ड्यूटी के करीब आधे टाइम गेम खेलता मिला. वहीं 6 टीचर्स के शिक्षण में 95 गलतियां मिली. पढ़ाने के समय गेम खेलने और मोबाइल चलाने वाले टीचर को डीएम की संस्तुति पर बीएसए ने सस्पेंड कर दिया, बाकी को डीएम ने चेतावनी दी है.
मामला संभल ब्लाक के गांव शरीफपुर का है, जहां गौशाला में गौवंशीय पशुओं की मौत की हकीकत देखने डीएम पहुंचे थे. बाद में वे सरकारी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां टीचर्स द्वारा छात्रों को कराई गई पढ़ाई को उन्होंने चेक किया. एक पृष्ठ के शिक्षण में एक टीचर की नौ, एक की 23, एक की 11, एक की 21, एक की 18 और एक टीचर की 15 गलतियां मिलीं. वहीं ड्यूटी टाइम में प्रेम गोयल नाम के एक सहायक अध्यापक ने जमकर मोबाइल चलाया. 6 घंटे की ड्यूटी में अध्यापक ने करीब ढाई घंटे मोबाइल चलाया. इस दौरान जमकर गेम भी खेला. शिक्षण में गलतियां करने वाले अध्यापकों को डीएम ने सुधार की चेतावनी दी है, वहीं मोबाइल चलाने वाले टीचर को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है. बीएसए ने प्रेसनोट जारी कर सस्पेंशन की जानकारी दी है.
BSA ने टीचर को किया सस्पेंड
दरअसल, डीएम ने जब टीचर प्रेम गोयल के मोबाइल से हिस्ट्री निकाली तो पाया कि उन्होंने करीब ढाई घंटे मोबाइल चलाया था. इसमें 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश सागा गेम खेला गया था. इस दौरान 26 मिनट फ़ोन पर बात की गई. इसके अलावा 17 मिनट फेसबुक चलाया गया था. इस दौरान गूगल क्रोम, यूट्यूब भी देखा गया था. डीएम की संस्तुति के बाद बीएसए ने टीचर प्रेम गोयल को सस्पेंड कर दिया.
Tags: Sambhal News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed