व‍िनेश बजरंग के ल‍िए ही नहींहर ख‍िलाड़ी की ल‍िए नसीहत साक्षी का यह बयान

Wrestler Sakshi Malik: खिलाड़ियों का सक्रिय राजनीति में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. इस कड़ी में अब पहलवान विनेश फोगाट और रेसलर बजरंग पूनिया का नाम भी जुड़ गया है.

व‍िनेश बजरंग के ल‍िए ही नहींहर ख‍िलाड़ी की ल‍िए नसीहत साक्षी का यह बयान
नई दिल्‍ली. भारत की नामी गिरामी पहलवानों में शुमार विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार राजनीतिक के अखाड़े में औपचारिक तौर पर कदम रख दिया. काफी दिनों से विनेश और बजरंग को लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा था. अब उनको लेकर अटकलबाजियों का दौर थम चुका है. दोनों ने सीनियर लीडर्स की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. विनेश और बजरंग के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने की बात भी कही जा रही है. दूसरी तरफ, WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद करने में इन दोनों की साथी रहीं रेसलर साक्षी मलिक ने विनेश और बजरंग के पॉलिटिक्‍स ज्‍वाइन करने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. साक्षी ने बताया कि उनके पास भी राजनीतिक दलों की ओर से पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था. उन्‍होंने आगे कहा कि भारतीय कुश्‍ती महासंघ (WFI)में महिलाओं के शोषण के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. विनेश और बजरंग पूनिया के राजनीति में जाने पर साक्षी ने कहा कि हम बलिदान करने में विश्‍वास करते हैं. Tags: Bajrang punia, National News, Sakshi Malik, Vinesh phogatFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed