SAD ने पंजाब सरकार पर शराब नीति को लेकर साधा निशाना कहा 500 करोड़ रुपए का किया घोटाला
SAD ने पंजाब सरकार पर शराब नीति को लेकर साधा निशाना कहा 500 करोड़ रुपए का किया घोटाला
शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली की शराब नीति को लागू करके मोटी कमाई की है. सुखबीर बादल ने शराब नीति पर हुए भ्रष्टाचार की CBI जांच की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि वह ED और CBI से मिलकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे.
हाइलाइट्ससुखबीर सिंह बादल ने कहा CBI और ED से मिलकर करेंगे शिकायत AAP पर BJP के साथ मिलकर विपक्ष कर रहा है हमले शराब नीति से कमाए पैसों का प्रयोग पंजाब चुनाव में करने का भी लगा है आरोप
चंडीगढ़. शराब घोटाले को लेकर पंजाब की आप सरकार पर अब शिरोमणि अकाली दल ने हमला बोला है. शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि दिल्ली की शराब नीति को पंजाब में लागू कर मान सरकार ने 500 करोड़ की कमाई की है. बादल ने आगे कहा कि शराब नीति से जो पैसा एकत्रित हुआ उसका उपयोग आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव जीतने में उपयोग किया था. उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है.
विवादित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पंजाब में लागू
शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली की शराब नीति को लागू करके मोटी कमाई की है. सुखबीर बादल ने शराब नीति पर हुए भ्रष्टाचार की CBI जांच की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि वह ED और CBI से मिलकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे. आगे बादल ने बताया कि नीति बनने से पहले हयात होटल चंडीगढ़ के 5वें फ्लोर पर यह मीटिंग हुई थी. प्लानिंग के बाद दिल्ली में 30 मई और 6 जून को मीटिंग हुई. इन कंपनियों के नाम भी सीधे नहीं बल्कि मैंगो और क्यूकुंबर के कोड वर्ड में रखे गए थे.
CBI मनीष सिसोदिया की भागेदारी की कर रही है जांच
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री पर जांच का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उनके घर पर पड़े छापे के बाद से लगातार भाजपा और आप के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब नीति के नाम पर बड़ा घोटाला किया है. यह भी आरोप है कि इन पैसों का प्रयोग पंजाब चुनाव में किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: AAP, Punjab, Sukhbir singh badalFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 10:49 IST