Lucknow: AKTU में 15 लाख के पैकेज के लिए 512 छात्राओं ने दिया टेस्ट आज होगा किस्‍मत का फैसला

Dr APJ Abdul Kalam Technical University: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के कैंपस प्लेसमेंट में गुरुवार को पांच सौ से ज्यादा बीटेक छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. इसमें से 50 छात्राएं इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुई हैं. इसके बाद कई और राउंड के इंटरव्‍यू होंगे.

Lucknow: AKTU में 15 लाख के पैकेज के लिए 512 छात्राओं ने दिया टेस्ट आज होगा किस्‍मत का फैसला
रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. इसी के तहत गुरुवार को विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन एक साथ पांच सौ से ज्यादा बीटेक की छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया, जिसमें से 50 छात्राएं इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुई हैं. इन छात्राओं को अभी तीन स्तर के इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. अंतिम रूप से चयनित छात्राओं को मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 15 लाख रुपये सालाना के आकर्षक पैकेज पर काम करने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इंटरव्यू के बाद छात्राओं को आज ( शुक्रवार) को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भी दे दिया जाएगा. इस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग हर जिले से छात्राएं आयीं थी. प्रतिभा की नहीं है कमी कैंपस प्लेसमेंट के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की. विश्वविद्यालय छात्राओं को अवसर देने की कोशिश कर रहा है. यह शुरुआत है आगे भी इस तरह के आयोजन छात्राओं को प्रेरित करेंगे. वहीं, कुलसचिव सचिन सिंह ने कहा कि अपने आप में यह प्लेसमेंट बेहद अनोखा और शानदार है, इससे न केवल महिला शक्ति को बल मिलेगा बल्कि उनमें आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा की भावना भी आएगी. एक साथ 512 छात्राओं ने दिया टेस्ट विशेष रूप से बीटेक छात्राओं के लिए आयोजित किये गये इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश भर से इंजीनियरिंग की करीब 1700 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 512 छात्राओं ने गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. कोडिंग टेस्ट में पहले चरण के इंटरव्यू के लिए 50 छात्राएं शॉर्टलिस्टेड हुईं. इन छात्राओं को टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू से गुजरना होगा. आज इनका टेक्निकल एवं एचआर इंटरव्यू कंपनी की एचआर एवं टेक्निकल टीम लेगी. इस चयन प्रक्रिया में सत्र 2023 बैच बीटेक कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिॉनिक इंजीनियरिंग की छात्राएं शामिल हो रही हैं. 15 लाख का मिलेगा पैकेज गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी अपने लिए बेहतरीन एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश कर रही है. इसके लिए वह 15 लाख रुपये का साला पैकेज देगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dr. APJ Abdul Kalam, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 10:48 IST