दिरहम और दिनार के क्‍यों दीवाने हैं भारतीय सऊदी-कुवैत में किसकी करेंसी मजबूत

Dirham vs Dinar : आखिर क्‍या कारण है जो भारत से बड़ी संख्‍या में लोग अरब देशों में पैसे कमाने जाते हैं. रोजगार की तलाश एक बात है लेकिन इन देशों की मजबूत करेंसी इसकी सबसे बड़ी वजह है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी अरब के देशों में ही चल रही है.

दिरहम और दिनार के क्‍यों दीवाने हैं भारतीय सऊदी-कुवैत में किसकी करेंसी मजबूत
हाइलाइट्स कुवैत की करेंसी को कुवैती दिनार कहा जाता है. सऊदी अरब की करेंसी को दिरहम के नाम से जानते हैं. कुवैती दिनार दुनिया की सबसे महजबूत करेंसी है. नई दिल्‍ली. कुवैत (Kuwait) में पिछले दिनों हुई एक घटना में करीब 50 भारतीयों की मौत हो गई. इस सूचना के साथ ही एक सवाल भी लोगों के जेहन में उभरने लगा है कि आखिर क्‍यों भारतीयों के मन में खाड़ी देशों का इतना लालच होता है. कुवैत या सऊदी अरब जाकर क्‍यों भारतीय नौकरी करना चाहते हैं और दिरहम व दिनार जैसी अरबियन करेंसी के इतने दीवाने क्‍यों होते हैं. आज हम आपको इन दोनों देशों की करेंसी और उसके भारतीय मूल्‍य के बारे में बताएंगे कि वहां के एक रुपये की करेंसी की कीमत भारत में कितनी हो जाती है. सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि कुवैत की करेंसी जिसे कुवैती दिनार कहा जाता है, यह दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी माने जाने वाले डॉलर और यूरो को भी पानी पिलाने की कूवत रखती है. आप एक लाइन में यह समझ लीजिए कि कुवैती दिनार मूल्‍य के मामले में पूरी दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी मानी जाती है. वहीं, सऊदी अरब में चलने वाली दिरहम भी भारत के मुकाबले कई गुना मूल्‍य की करेंसी होती है. ये भी पढ़ें – एक निवेश पर 4 रिटर्न! तभी तो हर साल दिया 21 फीसदी से ज्‍यादा ब्‍याज, 1 लाख को बना दिया 65 लाख रुपया कितनी कीमती है कुवैती दिनार सबसे पहले तो आपको यह बता देना चाहते हैं कि दिनार सिर्फ कुवैत में ही नहीं चलता है, बल्कि 3 अरबियन देशों की प्रमुख मुद्रा दिनार ही है. हालांकि, इसमें सबसे ज्‍यादा वैल्‍यू कुवैती दिनार की होती है. फोर्ब्‍स इंडिया के मुताबिक, एक कुवैती दिनार का मूल्‍य करीब 271.56 भारतीय रुपये के बराबर होता है. वहीं बहरीन की एक दिनार का मूल्‍य 221.43 भारतीय रुपये के बराबर तो जॉर्डन की दिनार का मूल्‍य 117.80 रुपये के बराबर रहता है. एक दिरहम कितने रुपये का अब बात करते हैं सऊदी अरब यानी यूएई (दुबई) में चलने वाली प्रमुख मुद्रा दिरहम की. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1973 से पहले तक सऊदी अरब और कतर में एक ही मुद्रा रियाल चलती थी. बाद में जब तेल का निर्यात बढ़ने लगा तो सऊदी अरब ने अपनी मुद्रा अलग कर ली और इस तरह दिरहम का जन्‍म हुआ. एक दिरहम का वर्तमान भारतीय मूल्‍य 22.92 रुपये के बराबर है. कतर भी है भारतीयों का पसंदीदा देश अब तक आपको समझ आ गया होगा कि आखिर कुवैत और सऊदी अरब में भारतीय बड़ी संख्‍या में क्‍यों जाते हैं. वहां की थोड़ी सी भी कमाई भारत में आकर कई गुना बढ़ जाती है. ऐसा ही एक और अरबियन देश है कतर, जहां की मुद्रा है रियाल. कतर में जाने वाले भारतीयों की भी अच्‍छी-खासी संख्‍या है. कतर के रियाल की बात करें तो एक रियाल की भारतीय मुद्रा में कीमत 22.79 रुपये के बराबर है. Tags: Business news, Indian currency, Saudi Riyal CurrencyFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed