महिलाएं स्त्री शक्ति योजना से पाएं बिजनेस लोन शर्तें कड़क फायदे कई

Stree Shakti Yojana for loan: महिलाओं को रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करना हो, दूध अंडे जैसे डेयरी प्रॉडक्स से जुड़ा काम करना हो, खेती किसानी से जुड़े काम जैसे कि बीज आदि की बिक्री या फिर साबुन डिटर्जेंट से जुड़ा बिजनेस करना हो, उनके लिए मूल रूप से केंद्र सरकार की योजना है स्त्री शक्ति योजना. लोन मिलता है इस योजना में विभिन्न बैंकों से.. आइए जानें सबकुछ

महिलाएं स्त्री शक्ति योजना से पाएं बिजनेस लोन शर्तें कड़क फायदे कई
SBI Stree Shakti Yojana kya hai kise mil skta hai laabh kise nahi: महिलाओं की आंखों में बसने वाले सपनों को फंड की कमी से सूखना न पड़े, इसके लिए सरकार की कोशिश रहती है कि वह महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करे. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पहल स्त्री शक्ति योजना ऐसी ही एक स्कीम है. जिसके, तहत केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक स्त्री शक्ति योजना चलाते हैं. यदि आप अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं या इसे कुछ फैलाना चाहती हैं तो इसके बारे में आपको पता होना चाहिए ताकि जरूरी वित्तीय मदद प्राप्त कर सकें. क्या हैं इसे प्राप्त करने की शर्तें और कौन इसे अवेल नहीं कर सकता, आइए जानें. किस महिला को मिल सकता है लोन? भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्त्री शक्ति योजना के बारे में बात करें तो जो महिलाएं उद्यमी यानी आंत्रप्रन्योर बनना चाहती हैं या अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहती हैं, वे इसका लाभ ले सकती हैं. वैसे यदि आप किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की भागीदार हैं या फिर शेयरहोल्डर/डायरेक्टर या फिर सहकारी समिति के सदस्य के रूप में कम से कम 51% की साझा पूंजी के साथ जुड़ी हैं, तब भी आप इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं.  महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.  स्त्री शक्ति योजना: ब्याज की दर क्या होगी…. स्त्री शक्ति योजना से मिले लोन पर आपको कितना ब्याज चुकाना होगा, आपका दूसरा सवाल यह होगा. दरअसल दर उस वक्त लागू संबंधित ब्याज दर तो निर्भर करेगी ही, साथ ही आवेदक महिला के बिजनेस प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगी. 2 लाख रुपये से अधिक के लोन पर 0.5 फीसदी की रियायत दी जाती है. 5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन लेने पर महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोलेटरल यानी गारंटी देने की जरूरत नहीं लेकिन 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहती हैं तो गारंटी देनी होगी. ब्याज दरों में छूट इस पर निर्भर करेगी. लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जमा करवाना होगा आइडेंटिटी प्रूफ जिसके तहत आप वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड की कॉपी दे सकती हैं, अड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ. और जो बेहद जरूरी चीज होगी वह है आपका बिजनेस प्लान, आपका प्रोजेक्ट क्या है और 2 साल के लिए वर्किंग कैपिटल के साथ व्यवसाय योजना, प्रमोटर का नाम, निदेशकों के नाम, साझेदारों के नाम, व्यवसाय का प्रकार, लीज़ कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी आदि. स्त्री शक्ति के तहत किन बिजनेस को मिल सकता है लोन… खेती किसानी से जुड़े उत्पादों का व्यापार करना हो या फिर साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस, डेयरी का कारोबार यानी दूध-पनीर-अंडे, कपड़ों के निर्माण का व्यवसाय, पापड़ बनाने का बिजनेस, उर्वरकों की बिक्री या फिर कोई कुटीर उद्योग, कॉस्मेटिक आइटम का काम करना हो या फिर ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करना हो- तो आप एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर लोन संबंधी जरूरी लेटेस्ट जानकारी और गाइडेंस प्राप्त कर सकती हैं. हां, आपकी उम्र कम से कम 18 साल, भारत का स्थायी निवासी होना भी जरूरी है. इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए महिला को अपने राज्य सरकार के उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Development Programmes (EDP) का हिस्सा होना जरूरी है. रीटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर से जुड़े कामों में शामिल महिलाएं या आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), डॉक्टर आदि जैसी सेल्फ एंप्लॉयड महिलाएं भी लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. महिला निवेशकों को ऐसे कौन से पांच म्यूचुअल फंड हैं जिनमें निवेश करना चाहिए. बैंक जाकर बताएं कि आप एसबीआई स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन लेना चाहती हैं. ऐप्लिकेशन फॉर्म सही से भरकर, जरूरी दस्तावेजों के साथ इसे जमा करवाएं. कुछ दिनों में आवेदना यदि अप्रूव और वेरिफाई हो जाता है तो आपको सूचित किया जाएगा. डिसक्लेमर: निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी निवेश सलाहकार से अपनी जरूरतों और लक्ष्यों पर बातचीत करें. न्यूज18 हिन्दी डिजिटल पर यह लेख केवल प्राथमिक जानकारी के लिए लिखा गया है. यहां दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय है. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. Tags: Bank Loan, Business loan, Business news in hindi, Successful businesswoman, Women Entrepreneurs, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed