टेकऑफ से पहले विमान में लगे ब्रेक सुरक्षा अधिकारी ने 3 यात्री किए अरेस्‍ट

दिल्‍ली एयरपोर्ट से हांगकांग के लिए टेकऑफ होने से ठीक पहले इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को रोक लिया गया. इस फ्लाइट से तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...

टेकऑफ से पहले विमान में लगे ब्रेक सुरक्षा अधिकारी ने 3 यात्री किए अरेस्‍ट
IGI Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हांगकांग जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1707 की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी. विमान के गेट बंद होने को ही थे, तभी अचानक एयरोब्रिज साइड पर चहलकदमी बहुत तेज हो गई. तभी तेज कदमों इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों के साथ कुछ एयरलाइंस और सिक्‍योरिटी का स्‍टाफ विमान में दाखिल हुआ. इन सभी की निगाहें फ्लाइट में बैठे मुसाफिरों को बड़ी गौर से निहारने लगीं. कुछ ही पलों के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों की निगाहें एक-एक कर तीन मुसाफिरों पर जा कर रुक गई. वहीं, इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों का इशारा पाते ही सिक्‍योरिटी स्‍टाफ ने तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया. इन तीनों यात्रियों को सिक्‍योरिटी स्‍टाफ की निगरानी में बाहर लाया गया, जिसके बाद इस विमान को उसके गंतव्‍य के लिए रवाना होने की इजाजत दे दी गई. वहीं, इस पूरे घटना क्रम से विमान में बैठे तमाम यात्री सकते में आ गए. क्‍यों हिरासत में लिए गए तीनों यात्री? एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिश्‍ठ अधिकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए यात्रियों की पहचान तमिलनाडु के तिरुपपुर निवासी जिग्‍नेशन रविचं‍द्रन, मोहन प्रसाद सेंथिल और तरुमूर्ति अविनासिअप्‍पन के रूप में हुई है. तीनों यात्री इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1707 से हांगकांग जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इन तीनों के पासपोर्ट पर लगा सेंगन वीजा फर्जी पाया गया था, जिसकी वजह से तीनों को विमान से हिरासत में लिया गया‍ था. यह भी पढ़ें: पहली बार किसी एयर होस्‍टेस ने किया कुछ ऐसा, गैर कानूनी ही नहीं…घिनौना भी था यह काम, हर कोई है हैरान… देश में शायद यह पहला मामला होगा, जब किसी एयर होस्‍टेस को इस तरह का गैरकानूनी और घिनौना काम करते हुए गिरफ्तार किया गया हो. इस खुलासे के बाद आरोपी एयर होस्‍टेस को न केवल गिरफ्तार कर लिया गया है, बल्कि 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. फ्लाइट तक कैसे पहुंचे तीनों यात्री? एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिश्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इमीग्रेशन जांच के दौरान तीनों यात्रियों ने हांगकांग जाने के लिए प्री-अराइवल रजिस्‍ट्रेशन डॉक्‍यूमेंट दिखाया था, जो एक तरह का ऑन अराइवल वीजा है. इसी प्री-अराइवल रजिस्‍ट्रेशन के आधार पर तीनों का इमीग्रेशन चेक एप्रूव किया गया था, जिसके बाद तीनों ने सिक्‍योरिटी चेक पूरा किया और विमान में बोर्डिंग के लिए चले गए. इमीग्रेशन एरिया से जाने के बाद इन तीनों के असल इरादों की भनक लग पाई. कैसे हुआ असल मंसूबों का खुलासा? इमीग्रेशन जांच के दौरान, इन तीनों के पासपोर्ट पर लगे अधिकारियों ने इनके पासपोर्ट पर लगे अन्‍य वीजा को भी स्‍कैन किया था. इनमें से एक यात्री के शेंगेन वीजा पर शक होने के बाद उसको वैरिफकेशन के लिए भेजा गया. वैरिफकेशन में पता चला कि यह शेंगेन वीजा फर्जी है, जिसके बाद अन्‍य दोनों यात्रियों के शेंगेन वीजा का वैरिफकेशन कराया गया, जिसमें ये दोनों वीजा भी फर्जी पाए गए. समय रहते हुए इस खुलासे के चलते तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया. यह भी पढ़ें: पसीने ने बढ़ाई विदेश जा रहे यात्री की मुसीबत, जब बैग खुलवाया तो सामने आई ऐसी चीज, खुली की खुली रह गईं सबकी आंखें… पसीने से तरबतर इस यात्री का जब बैग खुलवाया गया तो उसके भीतर एक सीक्रेट लेयर पाई गई. जब इस सीक्रेट लेयर को खोलकर देखा गया तो उसके भीतर से जो निकला, उसे देखकर सीआईएसएफ और कस्‍टम के अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई. क्‍या था पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. हांगकांग के लिए शेंगेन वीजा क्‍यों? यहां सवाल यह उठता है कि जब इन यात्रियों को हांगकांग जाना था और वहां का प्री-अराइवल रजिस्‍ट्रेशन तीनों यात्रियों के पास था, तो तीनों ने फर्जी शेंगेन वीजा अपने पासपोर्ट पर क्‍यों चिपकाया? दरअसल, जांच में यह पता चला कि तीनों भारतीय एयरपोर्ट से सुरक्षित निकलने के लिए हांगकांग का प्री-अराइवल रजिस्‍ट्रेशन इस्‍तेमाल कर रहे थे. हांगकांग पहुंचने के बाद तीनों को पोलैंड के लिए रवाना होना था. ये अपने असल मंसूबों में सफल होते, इससे पहले पकड़ लिए गए. अब क्‍या होंगी इन पर कार्रवाई? इमीग्रेशन ब्‍यूरो ने तीनों यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर लिया है. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इमीग्रेशन ब्‍यूरो की शिकायत के आधार पर तीनों यात्रियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/468/471 और 12 पासपोर्ट एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों यात्रियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 09:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed