किसानों को तोहफा! 800 किलोमीटर दूर फैसले से टूट गए कई कंपनियों के शेयर
किसानों को तोहफा! 800 किलोमीटर दूर फैसले से टूट गए कई कंपनियों के शेयर
Farmer Loan Waiver : किसानों की कर्ज माफी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो सकता है. तेलंगाना सरकार ने इसकी पहल कर दी है. राज्य की कैबिनेट ने सोमवार को 31 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है. फैसले का सीधा असर शेयर बाजार में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर पड़ा है.
हाइलाइट्स तेलंगाना की कैबिनेट ने राज्य के 2 लाख किसानों का लोन माफ कर दिया. अगर रुपये में देखा जाए तो यह करीब 31 हजार करोड़ रुपये का होगा. इसका सीधा असर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के स्टॉक पर दिखा है.
नई दिल्ली. तेलंगाना सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है, जिसका सीधा असर 800 किलोमीटर दूर शेयर बाजार पर पड़ा है. आज करीब 10 कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई, जिसका सीधा कनेक्शन किसानों के लिए किए गए फैसले से है. इन कंपनियों को अपने नुकसान की चिंता है और निवेशकों में भी कंपनी के भविष्य को लेकर डर बैठ गया जिससे बाजार में बिकवाली हुई और स्टॉक में 5 फीसदी तक गिरावट दिखी.
दरअसल, तेलंगाना सरकार की कैबिनेट ने राज्य के 2 लाख किसानों का लोन माफ करने का फैसला किया है. यह करीब 31 हजार करोड़ रुपये का होगा. तेलंगाना के बाद झारखंड सरकार भी अपने राज्य के किसानों का 40 हजार से 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की मंशा बना ली है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार भी आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने राज्य के किसानों को कर्ज माफी का तोहफा दे सकती है.
ये भी पढ़ें – अमीरों के खजाने में सेंध! अगले महीने हो सकता है ज्यादा पैसा वसूलने का फैसला, 4 में से 3 भारतीयों की यही मंशा
इसका कंपनियों से क्या कनेक्शन
दरअसल, किसानों को कर्ज माफी का फैसला होते ही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को मुनाफे की चिंता सताने लगी. कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के शेयर आज 5 फीसदी तक गिर गए. विश्लेषकों का कहना है कि किसानों की कर्ज माफी के माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कारोबार पर निगेटिव असर पड़ता है.
किस कंपनी पर कितना असर
शेयर बाजार में सोमवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 5.07 फीसदी गिरावट दिखी और भाव 45.91 पर आ गए. क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के स्टॉक 4.22 फीसदी गिरकर 1,407.25 के भाव पहुंच गए. इसके अलावा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 1.53 फीसदी गिरकर 52.27 रुपये के भाव रहे. स्पंदा स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड भी 2.56 फीसदी गिरकर 732.20 रुपये पर आ गया तो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के स्टॉक 0.03 फीसदी गिरकर 195.20 रुपये के भाव पहुंच गए.
तेलंगाना का एक्सपोजर कम, असर ज्यादा
इनक्रेड इक्वीटीस का कहना है कि तेलंगाना में माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) के लोन का एक्सपोजर कम है, फिर भी इसका बाजार पर असर पड़ा है. तेलंगाना में इन कंपनियों का कुल एक्सपोजर 0.7 फीसदी यानी करीब 2,920 करोड़ रुपये है. हालांकि, यहां MFI का एयूम ग्रोथ रेट 401 फीसदी पहुंच गया है. यही कारण है कि कंपनियों को आगे अपने बिजनेस पर असर होता दिख रहा है.
झारखंड और महाराष्ट्र को लेकर बढ़ा डर
माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को तेलंगाना के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी किसानों की लोन माफी की सुगबुगाहट से डर लग रहा है. झारखंड में MFI का एक्सपोजर जहां 3 फीसदी है, वहीं महाराष्ट्र में 8 से 10 फीसदी तक है. तेलंगाना में जहां 10 MFI लोन बांटते हैं, वहीं झारखंड में इनकी संख्या 24 है. झारखंड में MFI का कुल बकाया 13 हजार करोड़ रुपये है.
Tags: Bank Loan, Business news, Farmer Laws, Share marketFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed