रिसेप्शन पर काम करने वाले ने बनाई 45000 करोड़ की कंपनी अब IPO की तैयारी
Peyush Bansal Success Story : लेंसकार्ट ने अपना आईपीओ लाने के लिए कॉरपोरेट मंत्रालय के पास आवेदन किया है, जहां से मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी जल्द ही सेबी से भी मंजूरी प्राप्त कर लेगी और बाजार से 2,150 करोड़ जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आएगी. कभी रिसेप्शन पर काम करने वाले पीयूष बंसल ने कैसे हजारों करोड़ की कंपनी बनाई, यह सफर काफी रोचक और प्रेरणादायी है.
