IIT NIT नहीं यहां से की पढ़ाई एक बार में ऐसे क्रैक किया UPSC अब बनेंगी IAS

UPSC IAS Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, उनमें से कुछ ही इसे पास करने में सफल हो पाते हैं. लेकिन आज एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जो बिना IIT, NIT से पढ़ाई किए पहले प्रयास में सफलता हासिल की हैं.

IIT NIT नहीं यहां से की पढ़ाई एक बार में ऐसे क्रैक किया UPSC अब बनेंगी IAS
Success Story: कहते हैं कि अगर किसी भी चीज को पाने की इच्छा हो और उसी दिशा में पूरी ताकत के साथ मेहनत किए जाए, तो सफलता कदम चूमती है. ऐसा ही कहानी एनी जॉर्ज की है, जो वर्ष 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने यूपीएससी 2023 की परीक्षा के पहले प्रयास में ही 93 रैंक हासिल की हैं. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं और उसमें से कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं. इसके बावजूद भी बहुत कम ही लोग होते हैं, जो पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं. UPSC में हासिल की 93 रैंक एनी जॉर्ज (Annie George) केरल के कन्नूर के अलकोडे की मूल निवासी हैं. वह यूपीएससी 2023 की परीक्षा के पहले ही प्रयास में 93वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हालांकि मैं आशावादी थी, लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी अच्छी रैंक मेरे पहले ही प्रयास में आएगी. इससे मैं बहुत खुश हूं. अब वह IAS ऑफिसर बनेंगी. यहां से की पीजी की पढ़ाई  वर्ष 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में 93 रैंक हासिल करने वाली एनी जॉर्ज (Annie George) ने केरल विश्वविद्यालय के करियावट्टोम कैंपस से जूलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के अपने सपने को साकार किया. एनी के पिता एक सेवानिवृत्त पंचायत असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं. उनके इस सफलता में उनके माता-पिता का बहुत ही योगदान रहा है. कन्नूर के अन्य सफल उम्मीदवारों में अंबायथोड से शिलजा जोस और थालास्सेरी से के. सायंत शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 529वीं और 701वीं रैंक हासिल की. कासरगोड में उडुमा एलपी स्कूल के पास राशन दुकान के मालिक एम. राघवन के बेटे राहुल राघवन और उडुमा पीएचसी में स्टाफ नर्स टी. चिंतामणि ने 714वीं रैंक हासिल की. इसके अलावा कासरगोड के अन्य सफल उम्मीदवारों में कान्हांगड के ओदायांचल से अनुषा आर. चंद्रन (791वीं रैंक), सूरज आर.के. बीरांथबेल से (843वीं रैंक), और नीलेश्वरम से काजल राजू 956वीं रैंक प्राप्त की हैं. ये भी पढ़ें… भारतीय सेना के इस कॉलेज से करें पढ़ाई और बन जाएं ऑफिसर! जल्द शुरू होने वाला है आवेदन आईसीएसआई सीएसईईटी का रिजल्ट लिंक एक्टिव, इस Direct Link से करें चेक Tags: IAS, IIT, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed