160 साल पुरानी कंपनी ला रही आईपीओ! ग्रे मार्केट भी दिखा रहा ग्रीन सिग्‍नल

New IPO Launch : बाजार नियामक सेबी ने शापूरजी पैलोनजी समूह की इन्‍फ्रा कंपनी के साथ 4 और कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. अनुमान है कि इन कंपनियों का आईपीओ इसी महीने के आखिर तक बाजार में आ जाएगा.

160 साल पुरानी कंपनी ला रही आईपीओ! ग्रे मार्केट भी दिखा रहा ग्रीन सिग्‍नल
हाइलाइट्स शापूरजी पैलोनजी समूह की इन्‍फ्रा कंपनी आईपीओ ला रही है. इस कंपनी ने बाजार से 7 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी की है. इसके अलावा 4 और कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी मिली है. नई दिल्‍ली. आजादी से पहले का औद्योगिक समूह और टाटा का करीबी औद्योगिक घराना अपनी एक और कंपनी को बाजार में लिस्‍ट कराने के लिए तैयार है. बाजार नियामक सेबी ने भी इस कंपनी के साथ 4 और कंपनियों को आईपीओ उतारने की मंजूरी दे दी है. माना जा रहा कि इस महीने के आखिर तक इन पांचों कंपनियों का आईपीओ बाजार में आ जाएगा. कंपनी ने 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को उतारने की बात कही है. दरअसल, 160 साल पुराने उद्योग समूह शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एफकॉन्‍स इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड (एआईएल) को सेबी से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा 4 और कंपनियों को सेबी ने आईपीओ के जरिये बाजार से धन जुटाने की मंजूरी दे दी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से सोमवार को जारी एक अपडेट से पता चला कि पांच कंपनियों की तरफ से दाखिल आईपीओ मंजूरी संबंधी आवेदन को स्वीकृति मिल गई है. ये भी पढ़ें – भारत में बनेगी पूरी दुनिया को ‘कंट्रोल’ करने वाली जगह, PM नरेंद्र मोदी के ‘खासमखास’ ने देखा ड्रीम कौन सी कंपनियां ला रहीं आईपीओ सेबी की मंजूरी हासिल करने वाली कंपनियों में एफकॉन्स के अलावा गोदावरी बायोरिफाइनरीज, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स शामिल हैं. इन सभी फर्मों ने मार्च और जून के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ संबंधी दस्तावेज दाखिल किए थे. उन्हें पांच से लेकर 13 सितंबर के बीच सेबी की तरफ से मंजूरी का पत्र मिल गया. कितना पैसा जुटाने की तैयारी में एफकॉन्‍स एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 7,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्रस्ताव है. इसमें 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयरों के साथ प्रवर्तक फर्म गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 5,750 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश की जाएगी. फिलहाल प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह कंपनियों के पास एफकॉन्स में 99.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ग्रे मार्केट में इस कंपनी के आईपीओ से 74 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाया जा रहा है. बाकी कंपनियों का क्‍या साइज एथनॉल और जैव-आधारित रसायन निर्माता गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों एवं एक निवेशक की तरफ से 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी. इसके अलावा इंजीनियरिंग कंपनी शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ 335 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों एवं अन्य शेयरधारकों की तरफ से 41.3 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का मिश्रण है. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक पूरी तरह से नए निर्गम जारी कर अपने आईपीओ के माध्यम से 275 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है. इसके अलावा दूषित जलशोधन परियोजनाओं से जुड़ी एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ 4.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है. बाजार नियामक ने अहमदाबाद स्थित आर्मी इन्फोटेक के आईपीओ संबंधी मसौदा दस्तावेज को लौटा दिया है. कंपनी 250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. Tags: Business news, IPO, Sensex, Share marketFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed