पैसे जुटाने में म्यूचुअल फंड भी पीछे नहीं पिछले साल लांच किए 239 नए फंड
New Fund Offer : 2024 में जहां कंपनियों ने आईपीओ जारी कर शेयर बाजार से खूब पैसे जुटाए, वहीं म्यूचुअल फंड कंपनियों ने भी एनएफओ के जरिये जमकर पैसे बटोरे. रिपोर्ट बताती है कि एएमसी ने एनएफओ के जरिये करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं.
