नवंबर माह रेलवे के लिए होगा खास देश में पहली बार चलेगी ये गाड़ी
नवंबर माह रेलवे के लिए होगा खास देश में पहली बार चलेगी ये गाड़ी
Vande Bharat: . नवंबर माह रेलवे एक नई गाड़ी चलाने जा रहा है, जो देश की पहली गाड़ी होगी. हालांकि इसकी चलाने के तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन यह जरूर तय हो गया है कि इसे नवंबर माह में चलाया जाएगा. इसके अलावा इस माह पांचवीं वंदेभारत ट्रेन भी चलाई जा रही है.
नई दिल्ली. नवंबर माह रेलवे मंत्रालय के बहुत खास होगा. इस माह रेलवे एक नई गाड़ी चलाने जा रहा है, जो देश की पहली गाड़ी होगी. हालांकि इसकी चलाने के तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन यह जरूर तय हो गया है कि इसे नवंबर माह में चलाया जाएगा. इसके अलावा इस माह पांचवीं वंदेभारत ट्रेन भी चलाई जा रही है.
देश में सेमी बुलेट ट्रेन की तर्ज पर देश में जल्द माल की ढुलाई की जाएगी. रेलवे मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वंदेभारत की रैक पर फ्रेट ईएमयू आईसीएफ चेन्नई में तैयार किए जा रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार नवंबर के अंत तक पहली फ्रेड ईएमयू को तैयार कर ट्रैक पर उतार दी जाएगी.
फ्रेड ईएमयू वंदेभारत ट्रेन से थोड़ा अलग होंगी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार फ्रेड ईएमयू वंदेभारत के प्लेटफार्म में बनेगी. लेकिन इसमें कोई खिड़की नहीं होगी. यानी ये पूरी तरह से पैक होगी. इसके सभी डिब्बे अलग-अलग होंगे. वंदेभारत ट्रेन की तरह डिब्बे जुड़े नहीं होंगे. इस तरह अलग अलग पार्सल कंपनियां अपनी क्षमता के अनुसार डिब्बे को किराए पर ले सकें. वहीं, सामान उतारने और चढ़ाने के लिए 1800 एमएम के आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर होंगे. इसमें 16 कोच होंगे. जिसकी क्षमता 264 टन होगी. कोच का एक खास तापमान रखा जाएगा, जिससे फल और सब्जियों की ढुलाई की जा सकेगी और वो खराब भी नहीं होंगी.
पांचवीं वंदेभारत भी नवंबर में
पांचवीं वंदेभारत ट्रेन 10 नवंबर को चलेगी. जो बेंगलुरु और मैसूर को कनेक्ट करेगी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी. दक्षिण भारत में यह वंदेभारत ट्रेन पहली होगी. मौजूदा समय चल रही चारों वंदेभारत ट्रेन उत्तर भारत में चल रही हैं. पहली दिल्ली से वाराणसी, दूसरी दिल्ली से कटरा, तीसरा अहमदाबाद से मुंबई और चौथी दिल्ली से ऊना हिमाचल प्रदेश के लिए चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 12:33 IST