द्वारका एक्सप्रेसवे-गोल्फ कोर्स को पछाड़ कर हिट हुआ गुरुग्राम का ये इलाका

Top Location of Gurgaon to buy property: गुरुग्राम में कम कीमत में घर खरीदना चाहते हैं तो सोहना सबसे बेस्‍ट जगह है. यहां कम कीमतों पर लग्‍जरी घर म‍िल रहे हैं. इतना ही नहीं आने वाले 5 सालों में यहां प्रॉपर्टी और घरों की कीमतें सबसे तेजी से बढ़ने वाली हैं. इसकी वजह है इसका मास्‍टर प्‍लान 2031 के अनुसार बढ़ना. आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से..

द्वारका एक्सप्रेसवे-गोल्फ कोर्स को पछाड़ कर हिट हुआ गुरुग्राम का ये इलाका