यूपी का बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी दिवालिया! अटक सकता है 80 मंजिल का निर्माण
UP Burj Khaleefa : यूपी की बुर्ज खलीफा कही जाने वाली बिल्डिंग का निर्माण कार्य एक बार फिर अटक सकता है. एनसीएलएटी ने इस बिल्डिंग को बनाने वाली कंपनी को दिवालिया घोषित करके उसके लिखाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है.
