FD और PPF से दोगुना मिल रहा ब्याज 7 साल में ढाई गुना कर दिया पैसा
FD और PPF से दोगुना मिल रहा ब्याज 7 साल में ढाई गुना कर दिया पैसा
Investment Tips : निवेश के लिए अगर आप भी अभी तक एफडी और पीपीएफ जैसी योजनाओं में पैसे लगा रहे तो जरा ठहरिये. हम आपको ऐसा विकल्प बताते हैं, जहां जोखिम काफी कम और रिटर्न एफडी-पीपीएफ के मुकाबले दोगुना मिलेगा.
हाइलाइट्स एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने सालभर में 31 फीसदी रिटर्न दिया. इस फंड की शुरुआत एक अगस्त 2017 को हुई थी. फंड ने पिछले सात साल में 15 फीसदी का चक्रवृद्धि ब्याज दिया है.
नई दिल्ली. अगर आप भी बैंक एफडी और पीपीएफ जैसी योजनाओं में पैसे लगाकर मोटा कॉपर्स बनाने के लिए सालों इंतजार करते हैं तो जरा इस तरफ नजर घुमाइये. बाजार में निवेश का एक ऐसा विकल्प मौजूद है, जो आपको बिना ज्यादा रिस्क उठाए एफडी और पीपीएफ से दोगुना ब्याज दे रहा है. आलम ये है कि यहां 7 साल पहले निवेश की गई राशि अब बढ़कर ढाई गुना हो चुकी है. इस विकल्प ने पिछले एक साल में 31 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो अपने अन्य प्रतिद्वंदियों से भी कहीं आगे है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्सिस म्यूचुअल फंड के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की. इस फंड ने बैंक डिपॉजिट, पीपीएफ या निवेश के अन्य सभी साधनों को पीछे छोड़ते हुए सालभर में ही 31 फीसदी का रिटर्न दे डाला. इसका मतलब है कि अगर आपने एक साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज बढ़कर 13 हजार रुपये हो जाते. एक्सिस फंड के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की शुरुआत एक अगस्त 2017 को हुई थी और अब इसने सात साल पूरे कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें – तेजी से पुरुषों को पीछे छोड़ रही महिलाएं, हाथों में कई कंपनियों की कमान, इन आंकड़ों ने चौंका दिया
100 रुपये से एसआईपी और लम्पसम दोनों
यह फंड छोटे और बड़े सभी तरह के निवेशकों के लिए है, क्योंकि इसमें आप 100 रुपये से भी अपनी एसआईपी शुरू कर सकते हैं, जबकि लम्पसम निवेश की न्यूनतम सीमा भी 100 रुपये है. अब तक इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 2,466 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
एक्सिस के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने जहां सालभर में 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, वहीं इसके बेंचमार्क निफ्टी 50 हाइब्रिड कंपोजिट ने केवल 17.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.
7 साल में ढाई गुना हो गया पैसा
आपको बता दें कि इस फंड ने पिछले 7 साल में 15 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने फंड की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो अब तक उसकी रकम बढ़कर 2.66 लाख रुपये हो जाती. यानी निवेशक को 1.66 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में मिल जाते. अन्य फंड हाउसों का रिटर्न देखें तो निप्पॉन के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने एक साल में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. बिरला के फंड ने 25 फीसदी, एसबीआई बैलेंस्ड ने 25 फीसदी, कोटक बैलेंस्ड ने 24 फीसदी और टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने केवल 23 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्यों नहीं रहता ज्यादा जोखिम
एक्सिस म्यूचुअल फंड के इक्विटी फंड मैनेजर जयेश सुंदर कहते हैं कि यह फंड इक्विटी आवंटन के लिए एक गतिशील रणनीति अपनाता है. निवेश के लिए मॉडल आधारित मूल्यांकन को देखता है, जिससे रिस्क कम हो जाता है. फंड का फिलहाल लार्जकैप में 77.6 फीसदी निवेश है, जबकि मिडकैप में 13.1 और स्मॉल कैप में 9.4 फीसदी का निवेश है. टॉप 10 सेक्टर्स की बात करें तो वित्तीय सेवाएं, आईटी, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, ऑटोमोबाइल एवं इसके कलपुर्जे, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, केमिकल से जुड़ी कंपनियों पर ज्यादा फोकस रहता है.
Tags: Business news, Investment tips, Mutual fundFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed